सोमेश्वरः अल्मोड़ा के सोमेश्वर में आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी हरीश आर्य ने सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में जनसंवाद किया और क्षेत्रीय मुद्दों पर ग्रामीणों की राय ली. उन्होंने भाजपा और कांग्रेस को क्षेत्र में बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और पलायन के लिए जिम्मेदार ठहराया.
आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर जुटी आम आदमी पार्टी का जनता के बीच जाकर वोट बैंक बढ़ाने का काम जारी है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और भी ज्यादा एक्टिव होते जा रहे हैं. इसी के मद्देनजर जनता के बीच जाकर विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर के आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने अधूरिया और बिरलुवा गांव में बैठक कर ग्रामीणों के साथ जनसंवाद किया. पार्टी के विधानसभा क्षेत्र प्रभारी हरीश चंद्र आर्य ने ग्रामीणों के साथ क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर जनसंवाद किया.
ये भी पढ़ेंः अपनी मांगों को लेकर CM से मिले दिव्यांगजन, धामी ने दिया समाधान का आश्वासन
हरीश आर्य ने दिल्ली सरकार के विकास मॉडल की तर्ज पर उत्तराखंड में भी फ्री बिजली, रोजगार गारंटी, घर-घर पानी, स्वास्थ्य तथा शिक्षा से जुड़ी योजनाओं को लागू करने की बात कही. ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य नहीं होने, महंगाई, बेरोजगारी, पलायन तथा चौपट होती खेती के लिए भाजपा और कांग्रेस की गलत नीतियों को जिम्मेदार ठहराया.
संगठन मंत्री अंशुल राणा ने कहा कि उत्तराखंड की जनता दोनों दलों से परेशान हो चुकी है. आप पार्टी तीसरे विकल्प के रूप में आगे बढ़ रही है. इस मौके पर ग्रामीणों ने अपने-अपने गांव की समस्याओं को भी उठाया और कई लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता भी ली.