सोमेश्वर: आम आदमी पार्टी (आप) विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर के कार्यकर्ताओं ने ताकुला विकासखंड के दूरस्थ गांव में जनसंपर्क किया. इस दौरान एक दर्जन से अधिक पोलिंग बूथों के लिए बूथ प्रभारी नियुक्त किए. इस दौरान 100 से भी अधिक लोगों ने अलग-अलग गांव में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली.
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा क्षेत्र के ग्वालाकोट, पातली बगड़, धूराफाट, ताकुला और बसोली क्षेत्र में जनसंपर्क किया. इस दौरान सैकड़ों लोगों ने पार्टी के जिला प्रभारी शेखर चंद्र और सेक्टर प्रभारी राजेंद्र तिवारी की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली.
जबकि, विधानसभा बूथ प्रभारी राजेंद्र सिंह राणा ने एक दर्जन से अधिक पोलिंग बूथों के लिए बूथ प्रभारियों को नियुक्त किया और उन्हें आम आदमी पार्टी की नीतियों की जानकारी दी. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि ताकुला विकासखंड मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. राज्य में सत्तासीन रहे भाजपा और कांग्रेस के प्रतिनिधि झूठी घोषणाएं कर क्षेत्र के लोगों को बरगलाने का काम करते हैं.
पढ़ें- कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी, बोले- 'दिल्ली में बैठे कुछ लोग मुझे लोकतंत्र सिखा रहे'
आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में तीसरे विकल्प के रूप में उभर रही है और जन सरोकारों से जुड़े मुद्दों को लेकर संघर्ष कर रही है. इस मौके पर ग्रामीणों ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को क्षेत्र की समस्याओं के बारे में भी जानकारी दी. कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र के सह प्रभारी खीम पाल, अंशुल राणा, शमशेर आर्या आदि मौजूद रहे.