रानीखेत: चिलियानौला स्थित हैड़ाखान चिकित्सालय के स्टाफ क्वार्टर में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है युवक हैड़ाखान चिकित्सालय की कैंटीन में कार्य करता था. मृतक अपनी पत्नी के साथ स्टाफ क्वार्टर में रहता था. सूचना मिलने के बाद पुलिस युवक को राजकीय चिकित्सालय ले गई, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार ताड़ीखेत विकासखंड के चैकुनी गांव निवासी गोविंद सिंह उम्र 28 वर्ष कैंटीन में कार्य करता था. चार माह पहले ही उसका विवाह हुआ था. गुरुवार सुबह कमरे के अंदर दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक युवक की पत्नी भी हैड़ाखान चिकित्सालय में कार्यरत है. घटना के वक्त वह अस्पताल गई थी. युवक के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. पुलिस ने पंचनामा भर शव का पोस्टमार्टम कराया.
पढ़ें- स्कूलों के विलयीकरण से खतरे में नौनिहालों का भविष्य, पैदल नापनी पड़ेगी दूरी
पुलिस निरीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. घटना से अस्पताल के प्रमुख डॉ. विजयशील उपाध्याय व स्टाफ काफी आहत हैं. डॉ. उपाध्याय ने बताया कि मृतक युवक ने कभी परेशानी का जिक्र नहीं किया. उन्होंने मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.