ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: कसार देवी में मिले 70 विदेशी पर्यटक, जानकारी छिपाने के आरोप में होम स्टे संचालकों पर जुर्माना - अल्मोड़ा के कसार देवी में मिले 70 विदेशी पर्यटक

जिला प्रशासन की छापेमारी में कसार देवी इलाके में 70 से अधिक विदेशी पर्टक मिले हैं. होम स्टे संचालक पुलिस को जानकारी दिए बिना ही पर्यटकों को ठहराए थे.

70 foreign tourists found in Kasar Devi
अल्मोड़ा के कसार देवी में मिले 70 विदेशी पर्यटक
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 8:49 PM IST

Updated : Apr 28, 2020, 10:10 AM IST

अल्मोड़ा: लॉकडाउन के बीच अल्मोड़ा जिला प्रशासन ने कसार देवी इलाके में होम स्टे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की है. अल्मोड़ा के कसार देवी में दर्जनों होम स्टे हैं. 22 मार्च को लॉकडाउन के बाद बड़ी संख्या में पर्यटक कसार देवी के कई होम स्टे में रूके हुए हैं.

लेकिन कई होम स्टे मालिकों ने यह जानकारी छुपाई. जिसके बाद प्रशासन ने 2 होम स्टे मालिकों का 10-10 हजार रुपए का चालान किया है और कई होम स्टे मालिकों को नोटिस दिया है.

अल्मोड़ा के कसार देवी में मिले 70 विदेशी पर्यटक

ये भी पढ़ें: LOCKDOWN: उत्तराखंड में फंसे हैं 1284 विदेशी सैलानी, हो रही स्क्रीनिंग

अल्मोड़ा के पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे के मुताबिक कसार देवी क्षेत्र में ही 70 से अधिक विदेशी अब भी रुके हुए हैं. कुछ होमस्टे मालिकों फॉर्म-सी तो भरे हैं लेकिन अपनी पर्यटक पंजीकरण पंजिका में पर्यटकों को दर्शाया तक नहीं है. जिसके बाद 2 होम स्टे मालिकों का 10-10 हजार रुपए का चालान किया है.

लंबे समय से कसारदेवी क्षेत्र में रह विदेशियों में से कुछ पर्यटक तो अपने घर चले गए हैं लेकिन अब भी अधिकांश पर्यटक भारत में ही रहना चाहते है. उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में कोरोना का संक्रमण बिलकुल भी नहीं है, जिस कारण पर्यटक अपने आप को सुरक्षित मान रहे हैं.

अल्मोड़ा: लॉकडाउन के बीच अल्मोड़ा जिला प्रशासन ने कसार देवी इलाके में होम स्टे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की है. अल्मोड़ा के कसार देवी में दर्जनों होम स्टे हैं. 22 मार्च को लॉकडाउन के बाद बड़ी संख्या में पर्यटक कसार देवी के कई होम स्टे में रूके हुए हैं.

लेकिन कई होम स्टे मालिकों ने यह जानकारी छुपाई. जिसके बाद प्रशासन ने 2 होम स्टे मालिकों का 10-10 हजार रुपए का चालान किया है और कई होम स्टे मालिकों को नोटिस दिया है.

अल्मोड़ा के कसार देवी में मिले 70 विदेशी पर्यटक

ये भी पढ़ें: LOCKDOWN: उत्तराखंड में फंसे हैं 1284 विदेशी सैलानी, हो रही स्क्रीनिंग

अल्मोड़ा के पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे के मुताबिक कसार देवी क्षेत्र में ही 70 से अधिक विदेशी अब भी रुके हुए हैं. कुछ होमस्टे मालिकों फॉर्म-सी तो भरे हैं लेकिन अपनी पर्यटक पंजीकरण पंजिका में पर्यटकों को दर्शाया तक नहीं है. जिसके बाद 2 होम स्टे मालिकों का 10-10 हजार रुपए का चालान किया है.

लंबे समय से कसारदेवी क्षेत्र में रह विदेशियों में से कुछ पर्यटक तो अपने घर चले गए हैं लेकिन अब भी अधिकांश पर्यटक भारत में ही रहना चाहते है. उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में कोरोना का संक्रमण बिलकुल भी नहीं है, जिस कारण पर्यटक अपने आप को सुरक्षित मान रहे हैं.

Last Updated : Apr 28, 2020, 10:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.