ETV Bharat / state

ईको सिस्टम को सुरक्षित रखने के लिए 6 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन - eco system

राष्ट्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं संचार परिषद डी.एस.टी. के तत्वाधान में 6 दिवसीय ईको स्टूडियो कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें प्रतिभागियों को विविध प्रकार की पारिस्थितिकीय जानकारी प्रयोगों के माध्यम से दी जा रही है.

ईको सिस्टम को सुरक्षित रखने के लिए कार्यशाला.
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 7:08 AM IST

सोमेश्वर: ताकुला के डोटियाल गांव में राष्ट्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं संचार परिषद डी.एस.टी. के तत्वाधान में 6 दिवसीय ईको स्टूडियो कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न जानकारियां दी जा रही हैं. इस कार्यक्रम का शुभारंभ नरेंद्र कुमार पंत द्वारा दीप जला कर किया गया. जिसमें ईको सिस्टम को सुरक्षित रखने और उसमें हो रहे बदलाव को प्रयोगों के माध्यम से बताया गया.

ईको सिस्टम को सुरक्षित रखने के लिए कार्यशाला.

कार्यशाला में विज्ञान के विशेषज्ञ हीरा सिंह राठौर ने वायु मंडलीय परिवर्तन और प्रदूषण की जानकारी दी. भकूना के काश्तकार और पशु पालक मोहन सिंह डंगवाल ने जैविक खेती, पारिस्थितिकी और स्वरोजगार के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही जीव जन्तुओं को सुरक्षित रखने और उनको नुकसान से बचाने का भी तरीका बताया.

पढ़ें: ऋषिकेश को सीएम ने दी सौगात, किया करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास

ईको मिडिया से सम्बन्धित विशेषज्ञ नवल काण्डपाल ने ईको मीडिया के बदलाव और ईको मीडिया से रोजगार की सम्भावनाओं, पुराने मीडिया और नए मीडिया में अंतर और उसके प्रयोग संबंधित जानकारी दी.
वहीं, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रभारी व कार्यक्रम समन्यवयक गर्विद कुमार पंत ने की. कार्यक्रम में नरेंद्र पन्त, इंद्र सिंह भोज, मनीष वर्मा, कमल आर्या, पूजा नेगी, अभिषेक, सूरज, वीरेंद्र रावत, अवंतिका, पूजा बिष्ट, आदि ने प्रतिभाग किया.

सोमेश्वर: ताकुला के डोटियाल गांव में राष्ट्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं संचार परिषद डी.एस.टी. के तत्वाधान में 6 दिवसीय ईको स्टूडियो कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न जानकारियां दी जा रही हैं. इस कार्यक्रम का शुभारंभ नरेंद्र कुमार पंत द्वारा दीप जला कर किया गया. जिसमें ईको सिस्टम को सुरक्षित रखने और उसमें हो रहे बदलाव को प्रयोगों के माध्यम से बताया गया.

ईको सिस्टम को सुरक्षित रखने के लिए कार्यशाला.

कार्यशाला में विज्ञान के विशेषज्ञ हीरा सिंह राठौर ने वायु मंडलीय परिवर्तन और प्रदूषण की जानकारी दी. भकूना के काश्तकार और पशु पालक मोहन सिंह डंगवाल ने जैविक खेती, पारिस्थितिकी और स्वरोजगार के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही जीव जन्तुओं को सुरक्षित रखने और उनको नुकसान से बचाने का भी तरीका बताया.

पढ़ें: ऋषिकेश को सीएम ने दी सौगात, किया करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास

ईको मिडिया से सम्बन्धित विशेषज्ञ नवल काण्डपाल ने ईको मीडिया के बदलाव और ईको मीडिया से रोजगार की सम्भावनाओं, पुराने मीडिया और नए मीडिया में अंतर और उसके प्रयोग संबंधित जानकारी दी.
वहीं, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रभारी व कार्यक्रम समन्यवयक गर्विद कुमार पंत ने की. कार्यक्रम में नरेंद्र पन्त, इंद्र सिंह भोज, मनीष वर्मा, कमल आर्या, पूजा नेगी, अभिषेक, सूरज, वीरेंद्र रावत, अवंतिका, पूजा बिष्ट, आदि ने प्रतिभाग किया.

Intro:सोमेश्वर के ताकुला में राष्टीय विज्ञान प्रौद्योगिकी एंव संचार परिषद डी0 एस0टी0 के तत्वाधान में 6 दिवसीय ईको स्टूडियो कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रतिभागियों को विविध प्रकार की पारिस्थितिकीय जानकारी प्रयोगों के माध्यम से दी जा रही है। विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ कार्यशाला में जानकारी दे रहे हैं।Body:सोमेश्वर। मिशन ईको नेस्ट एंव पारि विन्यास, पारि सृजक एंव नवाचारी प्रतिभा को पारस्थितिकी तनाव अव्यवस्था तथा पर्वतीय पारि स्वास्थ के मुददों से रूबरू कराने, विज्ञान संचार हेतु 6 दिवसीय ईको स्टूडियो प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ ताकुला के डोटियालगाँव में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ नरेन्द्र कुमार पन्त द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया जिसमें ईको सिस्टम को सुरक्षित रखने व उसमें हो रहे बदलाव को प्रयोगों के माध्यम से बताया गया ।
कार्यशाला में विज्ञान से सम्बन्धित विशेषज्ञ हीरा सिंह राठौर ने वायु मंडलीय परिवर्तनों, वातावरण व प्रदूषण की जानकारी दी। भकूना के प्रगतिशील काश्तकार और पशु पालक मोहन सिंह डंगवाल ने जैविक खेती, पारिस्थितिकी तन्त्र व स्वरोजगार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एंव जीव जन्तुओं को सुरक्षित रखने और उनको नुकसान से बचाने की विधि बताई। ईको मिडिया से सम्बन्धित विशेषज्ञ नवल काण्डपाल ने ईको मिडिया के बदलाव और ईको मिडिया से रोजगार की सम्भावनाओं, पुराने मिडिया और नये मिडिया में अन्तर व उनका प्रयोग करना सिखाया।
राष्टीय विज्ञान प्रौद्योगिकी एंव संचार परिषद डी0 एस0टी0 द्वारा समर्पित एंव वित्त पोषित कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रभारी व कार्यक्रम समन्यवयक गर्विद कुमार पन्त ने सभी सहभागियों व संदर्भ व्यक्तियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में नरेन्द्र पन्त, इन्द्र सिह भोज, मनीष वर्मा, कमल आर्या, पूजा नेगी, अभिषेक, सूरज, वीरेन्द्र रावत, अवन्तिका, पूजा बिष्ट, आदि ने प्रतिभाग किया।
...................
Note.....visualमेल में भी है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.