सोमेश्वर: ताकुला के डोटियाल गांव में राष्ट्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं संचार परिषद डी.एस.टी. के तत्वाधान में 6 दिवसीय ईको स्टूडियो कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न जानकारियां दी जा रही हैं. इस कार्यक्रम का शुभारंभ नरेंद्र कुमार पंत द्वारा दीप जला कर किया गया. जिसमें ईको सिस्टम को सुरक्षित रखने और उसमें हो रहे बदलाव को प्रयोगों के माध्यम से बताया गया.
कार्यशाला में विज्ञान के विशेषज्ञ हीरा सिंह राठौर ने वायु मंडलीय परिवर्तन और प्रदूषण की जानकारी दी. भकूना के काश्तकार और पशु पालक मोहन सिंह डंगवाल ने जैविक खेती, पारिस्थितिकी और स्वरोजगार के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही जीव जन्तुओं को सुरक्षित रखने और उनको नुकसान से बचाने का भी तरीका बताया.
पढ़ें: ऋषिकेश को सीएम ने दी सौगात, किया करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास
ईको मिडिया से सम्बन्धित विशेषज्ञ नवल काण्डपाल ने ईको मीडिया के बदलाव और ईको मीडिया से रोजगार की सम्भावनाओं, पुराने मीडिया और नए मीडिया में अंतर और उसके प्रयोग संबंधित जानकारी दी.
वहीं, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रभारी व कार्यक्रम समन्यवयक गर्विद कुमार पंत ने की. कार्यक्रम में नरेंद्र पन्त, इंद्र सिंह भोज, मनीष वर्मा, कमल आर्या, पूजा नेगी, अभिषेक, सूरज, वीरेंद्र रावत, अवंतिका, पूजा बिष्ट, आदि ने प्रतिभाग किया.