ETV Bharat / state

द्वाराहाट: भारी बारिश से ढहा मकान, मां-दो बेटियों की मौत, पिता-पुत्र गंभीर - house collapse due to rain

अल्मोड़ा जिले में भारी बारिश ने 3 लोगों की जान ले ली. मामला द्वाराहाट का है. यहां बारिश की वजह से एक मकान गिर गया. मलबे में दबकर 3 लोगों की मौत हो गई. 2 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

almora
मकान गिरने से 3 लोगों की मौत
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 1:31 PM IST

Updated : Jul 8, 2020, 2:38 PM IST

अल्मोड़ा: मंगलवार (7 जुलाई) देर रात से लगातार हो रही बारिश के कारण द्वाराहाट राजस्व क्षेत्र के तैलमनारी गांव में एक दो मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया. हादसे में रमेश राम की पत्नी चन्द्रा देवी और उनकी दो बेटियां कमला (17 वर्षीय) व पिंकी (12 वर्षीय) की मौत हो गई. वहीं रमेश और इनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए.

मकान गिरने से 3 लोगों की मौत

हादसे के वक्त पिता और पुत्र ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. इस दौरान दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद ग्रामीण राहत और बचाव के लिए आगे आये, लेकिन तब तक परिवार में तीन लोगों की मौत हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें: मलबा आने से बदरीनाथ हाइवे बंद, गाड़ियों की लगी लंबी कतार

पुलिस-प्रशासन और आपदा बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर घायलों को रानीखेत चिकित्सालय में भर्ती कराया. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. प्रशासन ने घायलों को उपचार सहित हर संभव मदद और मुआवजा देने के निर्देश जारी कर दिये हैं.

वहीं, मौके पर पहुंचे द्वाराहाट विधायक महेश नेगी ने घटना स्थल का दौरा किया और इस त्रासदी पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि पीड़ितों को सरकार हर संभव सहायता देगी.

अल्मोड़ा: मंगलवार (7 जुलाई) देर रात से लगातार हो रही बारिश के कारण द्वाराहाट राजस्व क्षेत्र के तैलमनारी गांव में एक दो मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया. हादसे में रमेश राम की पत्नी चन्द्रा देवी और उनकी दो बेटियां कमला (17 वर्षीय) व पिंकी (12 वर्षीय) की मौत हो गई. वहीं रमेश और इनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए.

मकान गिरने से 3 लोगों की मौत

हादसे के वक्त पिता और पुत्र ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. इस दौरान दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद ग्रामीण राहत और बचाव के लिए आगे आये, लेकिन तब तक परिवार में तीन लोगों की मौत हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें: मलबा आने से बदरीनाथ हाइवे बंद, गाड़ियों की लगी लंबी कतार

पुलिस-प्रशासन और आपदा बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर घायलों को रानीखेत चिकित्सालय में भर्ती कराया. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. प्रशासन ने घायलों को उपचार सहित हर संभव मदद और मुआवजा देने के निर्देश जारी कर दिये हैं.

वहीं, मौके पर पहुंचे द्वाराहाट विधायक महेश नेगी ने घटना स्थल का दौरा किया और इस त्रासदी पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि पीड़ितों को सरकार हर संभव सहायता देगी.

Last Updated : Jul 8, 2020, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.