अल्मोड़ा: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इन दिनों कुमाऊं मंडल के दौरे पर है. मंगलवार को जहां उन्होंने पिथौरागढ़ जिले के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों को दौरा किया तो वहीं, बुधवार को हरदा अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर विधानसभा में गए. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना भी साधा. इस दौरान उनके साथ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल भी थे.
जागेश्वर विधानसभा के दन्या क्षेत्र में बीजेपी के 192 युवा कार्यकर्ताओं ने हरीश रावत की उपस्थिति में कांग्रेस का हाथ थामा. इस दौरान उन्होंने वहां की स्थानीय जनता को भी संबोधित किया. इस दौरान हरदा ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है.
पढ़ें- हरीश रावत ने पिथौरागढ़ आपदाग्रस्त क्षेत्रों का किया दौरा, सरकार को दी कई हिदायतें
हरदा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि त्रिवेंद्र सरकार ने बीते तीन सालों ने कोई नया काम नहीं किया है, बल्कि उनके सरकार के स्वीकृत कार्यों को भी रोक दिया है. प्रदेश सरकार की ढुलमुल नीतियों के कारण आज युवा बेरोजगार हो रहे हैं. रोजगार को लेकर सरकार के पास कोई स्पष्ट नीति नहीं है. उन्होंने लोगों से आह्वान किया वे आने वाले चुनाव में बीजेपी की सबक सिखाए.