रानीखेत: हरियाणा, पंजाब तथा राजस्थान से रानीखेत पहुंचे 18 लोगों को जिला प्रशासन ने क्वारंटाइन कर दिया है. सभी लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए जल्द ही लैब भेजे जाएंगे.
उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि ये सभी लोग अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं और दूसरे राज्यों में काम करते थे. लॉकडाउन के चलते सभी लोग अपने घरों को वापस लौटे हैं. एहतियातन सभी को कुमाऊं मंडल विकास निगम के चिलियानौला पर्यटक आवास गृह में इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया गया है. रविवार को सभी लोग हल्द्वानी से अल्मोड़ा पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में CRPF जवान ने की खुदकुशी, आखिर क्यों सुसाइड नोट को रखा है गुप्त?
वहीं, संदिग्ध लक्षण के चलते बग्वालीपोखर के बाड़ी गांव के युवक को राजकीय चिकित्सालय के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया है. युवक हल्द्वानी में काम करता था और कई दिनों से बीमार है. जिला प्रशासन सील किए गए कुरेशियान, सुदामापुरी तथा लोअर खड़ी बाजार इलाके में कड़ी नजर रखे हुए है और आने-जाने वालों की कड़ी स्क्रीनिंग की जा रही है.