अल्मोड़ा: द्वाराहाट के प्रसिद्ध भैरव मंदिर से चोर शिवलिंग उखाड़कर ले गये, जिसकी सूचना पर द्वाराहाट नगरवासियों में आक्रोश बना हुआ है. मामले की गंभीरता को देखते हुए मंदिर क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. यह शिवलिंग 11वीं सदी का बताया जा रहा है. वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी अल्मोड़ा पंकज भट्ट ने कहा कि आरोपी तारा सिंह राणा 10 फरवरी को बाल कटाने के बहाने से द्वाराहाट बाजार आया. इस दौरान मन्दिर में दर्शन करने के दौरान शिवलिंग के ऊपरी भाग को जोर लगाकर तोड़ दिया और बैग में रखकर गांव के स्कूल में छुपा दिया.
पढ़ेंः चमोली आपदा का दर्द जौनसार बाबर के पंजिया गांव में भी छलका, दो सगे भाई सहित चार लोग लापता
आसपास के सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस ने आरोपी को दबोचा और उसके पास से शिवलिंग सहित दूसरे भैरव मंदिर से चुराई गई चिमटा और भैरव की मूर्ति भी बरामद की गई है. एसएसपी ने बताया कि आरोपी तारा सिंह ने जब 11वीं -12वीं में पढ़ता था, तब से पैरों में काफी दर्द रहता था. दर्द ठीक करने के लिए स्थानीय मान्यता व आस्था के चलते वह भैरव बाबा की रोजाना पूजा करने लगा. लेकिन उसके उपरांत भी जब समस्या का हल नहीं हुआ और ज्यादा तबीयत बिगड़ने लगी.
समस्या के निदान नहीं होने से उसके मन में रोष उत्पन्न हुआ और भैरव मंदिर के मूर्ति को फेंक देने का मन बनाया. रोष में आकर उसने एक जगह से मन्दिर से शिवलिंग का ऊपरी भाग तोड़कर चोरी किया तथा दूसरी जगह से भैरव मन्दिर की मूर्ति और चिमटे चोरी किए. पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी बीएससी की पढ़ाई कर चुका है. अल्मोड़ा पुलिस की त्वरित एक्शन पर आईजी कुमाऊं ने पुलिस टीम को 5000 का रुपए का नगद पुरूस्कार देने की घोषणा की है.