हैदराबाद : टेबल टेनिस की ओलंपिक क्वालीफाइंग तैयारियों पर बात अब तक बनती नहीं दिखाई दे रही है. 20 खिलाड़ियों में से सिर्फ तीन राष्ट्रमंडल खेलों के विजेता शरत कमल, अर्चना कामथ और मानव ठक्कर ही बेंगलुरू में ट्रेनिंग के लिए राजी हुए हैं.
मनिका बत्रा समेत अन्य खिलाड़ी अभी राष्ट्रीय शिविर लगाने के पक्ष में नहीं हैं, इसके चलते साई और टेबल टेनिस फेडरेशन (टीटीएफआई) ने सितंबर के अंतिम सप्ताह तक शिविर टालने का फैसला किया है.
मनिका पुणे में निजी कोच के साथ ट्रेनिंग कर रही हैं. बाकी खिलाड़ी भी अपने घरों में तैयारियों में जुटे हैं. टीटीएफआई के सेक्रेटरी जनरल एमपी सिंह का कहना है कि अगले माह तक आईटीटीएफ के दिशा-निर्देश भी जा जाएंगे, उसके बाद शिविर के लिए दोबारा खिलाड़ियों से बात की जाएगी. टीटीएफआई ने साई को इंदौर के अभय प्रषाल और दिल्ली की एक निजी अकादमी में शिविर लगाने का प्रस्ताव दिया था.