ETV Bharat / sports

CWG 2022: लक्ष्य सेन ने भी बैडमिंटन में जीता गोल्ड मेडल

बैडमिंटन में पुरुष एकल के फाइनल मुकाबले में लक्ष्य सेन ने मलेशिया के एंग जे यॉन्ग को 19-21, 21-9, 21-16 से हराया है. इसके साथ ही उन्होंने स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. यह राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारत का 20वां स्वर्ण पदक है. वहीं, बैडमिंटन में आज भारत ने दूसरा स्वर्ण पदक जीता है.

Commonwealth Games 2022  CWG 2022  लक्ष्य सेन  बैडमिंटन  खेल समाचार  Sports News  कॉमनवेल्थ गेम्स 2022
Commonwealth Games 2022 CWG 2022 लक्ष्य सेन बैडमिंटन खेल समाचार Sports News कॉमनवेल्थ गेम्स 2022
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 4:38 PM IST

Updated : Aug 8, 2022, 5:01 PM IST

बर्मिंघम: लक्ष्य सेन ने सोमवार को फाइनल में विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करते हुए राष्ट्रमंडल खेलों की बैडमिंटन प्रतियोगिता में पुरुष एकल का स्वर्ण पदक जीता. दो युवा खिलाड़ियों के बीच हुए पुरुष एकल फाइनल में दुनिया के 10वें नंबर के खिलाड़ी और विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने पहला गेम गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए मलेशिया के दुनिया के 42वें नंबर के खिलाड़ी एनजी टीजे योंग को 19-21, 21-9, 21-16 से हराकर राष्ट्रमंडल खेलों में पदार्पण करते हुए स्वर्ण पदक जीता. बाइस साल के योंग के खिलाफ 20 साल के लक्ष्य की यह लगातार तीसरी जीत है.

भारत बर्मिंघम खेलों की बैडमिंटन प्रतियोगिता में पांच पदक जीत चुका है. सोमवार को दो स्वर्ण से पहले मिश्रित टीम के रजत पदक के अलावा किदांबी श्रीकांत ने पुरुष एकल जबकि त्रीशा जॉली और गायत्री गोपचंद की जोड़ी ने महिला युगल में कांस्य पदक जीता.

पुरुष एकल में लक्ष्य ने शानदार शुरुआत करते हुए लगातार चार अंक के साथ 5-2 की बढ़त बनाई, लेकिन मलेशियाई खिलाड़ी ने वापसी करते हुए स्कोर 7-7 से बराबर कर दिया. लक्ष्य को मलेशियाई खिलाड़ी की तेजी से सामंजस्य बैठाने में परेशानी हो रही थी. योंग ने लक्ष्य को कोर्ट में खूब दौड़ाया, जबकि भारतीय खिलाड़ी ने कुछ सहज गलतियां भी की. लक्ष्य ने सर्विस फाउल किया और फिर बाहर शॉट मारकर योंग को ब्रेक तक 11-9 की बढ़त बनाने का मौका दिया.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने जीता गोल्ड मेडल, देश को दिलाया 19वां स्वर्ण

योंग ने रैली में दबदबा बनाया, लेकिन लक्ष्य ने वापसी करते हुए स्कोर 15-16 कर दिया. लक्ष्य ने इसके बाद एक शॉट बाहर मारा और एक नेट पर उलझाया, जिससे योंग 18-15 से आगे हो गए. लक्ष्य ने इसके बाद लगातार चार अंक जुटाकर 19-18 की बढ़त बनाई. योंग ने 19-19 के स्कोर पर क्रॉस कोर्ट स्मैश के साथ गेम प्वाइंट हासिल किया. फिर लक्ष्य ने शटल को बाहर जाता समझकर छोड़ दिया, लेकिन यह कोर्ट के अंदर गिरी और मलेशिया के खिलाड़ी ने पहला गेम जीत लिया.

दूसरे गेम में भी योंग ने अपनी तेजी और लय बरकरार रखी. उन्होंने लक्ष्य की गलतियों का फायदा उठाकर 6-4 की बढ़त बनाई. लक्ष्य बार-बार वापसी करते लेकिन फिर नेट पर या बाहर शॉट मारकर योंग को बढ़त बनाने का मौका दे देते. लक्ष्य ने 6-8 के स्कोर पर लगातार चार अंक के साथ 10-8 की बढ़त बनाई और ब्रेक तक 11-9 से आगे थे. लक्ष्य ने नेट पर बेहतर खेल दिखाया और कुछ अच्छे स्मैश लगाते हुए लगातार 11 अंक के साथ दूसरा गेम 21-9 से जीतकर स्कोर 1-1 कर दिया.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: समापन समारोह में ध्वजवाहक होंगे शरत कमल और निकहत जरीन

तीसरे और निर्णायक गेम में पहले दो अंक योंग की झोली में गए, लेकिन लक्ष्य ने अगले सात में से छह अंक जीतकर 6-3 की बढ़त बना ली. योंग दूसरे गेम में ब्रेक के बाद थके हुए नजर आए. लक्ष्य ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए अंक जुटाए और ब्रेक तक 11-7 से आगे थे.

योंग ने लगातार दो शॉट नेट पर और एक शॉट बाहर मारा, जिससे लक्ष्य 15-9 से आगे हो गए. योंग ने स्कोर 12-15 किया, लेकिन लक्ष्य ने फिर 18-13 की बढ़त बना ली. लक्ष्य ने योंग के बाहर शॉट मारने पर चार चैंपियनशिप प्वाइंट हासिल किए और फिर क्रॉस कोर्ट स्मैश के साथ खिताब जीत लिया.

भारत के पदक विजेता

  • 20 स्वर्णः मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टीटी पुरुष टीम, सुधीर, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, रवि दहिया, विनेश, नवीन, भाविना, नीतू, अमित पंघाल, एल्डहॉस पॉल, निकहत जरीन, शरत-श्रीजा, पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन
  • 15 रजतः संकेत सरगर, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक, प्रियंका, अविनाश साबले, पुरुष लॉन बॉल टीम, अब्दुल्ला अबोबैकर, शरथ-साथियान, महिला क्रिकेट टीम, सागर
  • 22 कांस्यः गुरुराजा, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल, जैस्मिन, पूजा गहलोत, पूजा सिहाग, मोहम्मद हुसामुद्दीन, दीपक नेहरा, रोहित टोकस, महिला हॉकी टीम, संदीप कुमार, अन्नू रानी, सौरव-दीपिका, किदांबी श्रीकांत, त्रिषा-गायत्री

बर्मिंघम: लक्ष्य सेन ने सोमवार को फाइनल में विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करते हुए राष्ट्रमंडल खेलों की बैडमिंटन प्रतियोगिता में पुरुष एकल का स्वर्ण पदक जीता. दो युवा खिलाड़ियों के बीच हुए पुरुष एकल फाइनल में दुनिया के 10वें नंबर के खिलाड़ी और विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने पहला गेम गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए मलेशिया के दुनिया के 42वें नंबर के खिलाड़ी एनजी टीजे योंग को 19-21, 21-9, 21-16 से हराकर राष्ट्रमंडल खेलों में पदार्पण करते हुए स्वर्ण पदक जीता. बाइस साल के योंग के खिलाफ 20 साल के लक्ष्य की यह लगातार तीसरी जीत है.

भारत बर्मिंघम खेलों की बैडमिंटन प्रतियोगिता में पांच पदक जीत चुका है. सोमवार को दो स्वर्ण से पहले मिश्रित टीम के रजत पदक के अलावा किदांबी श्रीकांत ने पुरुष एकल जबकि त्रीशा जॉली और गायत्री गोपचंद की जोड़ी ने महिला युगल में कांस्य पदक जीता.

पुरुष एकल में लक्ष्य ने शानदार शुरुआत करते हुए लगातार चार अंक के साथ 5-2 की बढ़त बनाई, लेकिन मलेशियाई खिलाड़ी ने वापसी करते हुए स्कोर 7-7 से बराबर कर दिया. लक्ष्य को मलेशियाई खिलाड़ी की तेजी से सामंजस्य बैठाने में परेशानी हो रही थी. योंग ने लक्ष्य को कोर्ट में खूब दौड़ाया, जबकि भारतीय खिलाड़ी ने कुछ सहज गलतियां भी की. लक्ष्य ने सर्विस फाउल किया और फिर बाहर शॉट मारकर योंग को ब्रेक तक 11-9 की बढ़त बनाने का मौका दिया.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने जीता गोल्ड मेडल, देश को दिलाया 19वां स्वर्ण

योंग ने रैली में दबदबा बनाया, लेकिन लक्ष्य ने वापसी करते हुए स्कोर 15-16 कर दिया. लक्ष्य ने इसके बाद एक शॉट बाहर मारा और एक नेट पर उलझाया, जिससे योंग 18-15 से आगे हो गए. लक्ष्य ने इसके बाद लगातार चार अंक जुटाकर 19-18 की बढ़त बनाई. योंग ने 19-19 के स्कोर पर क्रॉस कोर्ट स्मैश के साथ गेम प्वाइंट हासिल किया. फिर लक्ष्य ने शटल को बाहर जाता समझकर छोड़ दिया, लेकिन यह कोर्ट के अंदर गिरी और मलेशिया के खिलाड़ी ने पहला गेम जीत लिया.

दूसरे गेम में भी योंग ने अपनी तेजी और लय बरकरार रखी. उन्होंने लक्ष्य की गलतियों का फायदा उठाकर 6-4 की बढ़त बनाई. लक्ष्य बार-बार वापसी करते लेकिन फिर नेट पर या बाहर शॉट मारकर योंग को बढ़त बनाने का मौका दे देते. लक्ष्य ने 6-8 के स्कोर पर लगातार चार अंक के साथ 10-8 की बढ़त बनाई और ब्रेक तक 11-9 से आगे थे. लक्ष्य ने नेट पर बेहतर खेल दिखाया और कुछ अच्छे स्मैश लगाते हुए लगातार 11 अंक के साथ दूसरा गेम 21-9 से जीतकर स्कोर 1-1 कर दिया.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: समापन समारोह में ध्वजवाहक होंगे शरत कमल और निकहत जरीन

तीसरे और निर्णायक गेम में पहले दो अंक योंग की झोली में गए, लेकिन लक्ष्य ने अगले सात में से छह अंक जीतकर 6-3 की बढ़त बना ली. योंग दूसरे गेम में ब्रेक के बाद थके हुए नजर आए. लक्ष्य ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए अंक जुटाए और ब्रेक तक 11-7 से आगे थे.

योंग ने लगातार दो शॉट नेट पर और एक शॉट बाहर मारा, जिससे लक्ष्य 15-9 से आगे हो गए. योंग ने स्कोर 12-15 किया, लेकिन लक्ष्य ने फिर 18-13 की बढ़त बना ली. लक्ष्य ने योंग के बाहर शॉट मारने पर चार चैंपियनशिप प्वाइंट हासिल किए और फिर क्रॉस कोर्ट स्मैश के साथ खिताब जीत लिया.

भारत के पदक विजेता

  • 20 स्वर्णः मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टीटी पुरुष टीम, सुधीर, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, रवि दहिया, विनेश, नवीन, भाविना, नीतू, अमित पंघाल, एल्डहॉस पॉल, निकहत जरीन, शरत-श्रीजा, पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन
  • 15 रजतः संकेत सरगर, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक, प्रियंका, अविनाश साबले, पुरुष लॉन बॉल टीम, अब्दुल्ला अबोबैकर, शरथ-साथियान, महिला क्रिकेट टीम, सागर
  • 22 कांस्यः गुरुराजा, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल, जैस्मिन, पूजा गहलोत, पूजा सिहाग, मोहम्मद हुसामुद्दीन, दीपक नेहरा, रोहित टोकस, महिला हॉकी टीम, संदीप कुमार, अन्नू रानी, सौरव-दीपिका, किदांबी श्रीकांत, त्रिषा-गायत्री
Last Updated : Aug 8, 2022, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.