ETV Bharat / sports

टीम इंडिया के धुरंधर गेंदबाज मोहम्मद शमी को योगी सरकार ने दिया तोहफा, गांव में बनेगा स्टेडियम - मोहम्मद शमी योगी सरकार तोहफा

अमरोहा में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के गांव (Mohammed Shami village) में योगी सरकार (yogi government) स्टेडियम बनवाएगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है.

अमरोहा
अमरोहा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 17, 2023, 10:19 PM IST

Updated : Nov 18, 2023, 8:29 AM IST

अमरोहा में मोहम्मद शमी के गांव में बनेगा स्टेडियम.

अमरोहा : क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी से लगातार इंडिया को जीत दिलाने वाले अमरोहा के लाल मोहम्मद शमी को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के 7 विकेट चटका कर हीरो बने शमी के सम्मान में योगी सरकार उनके गांव सहसपुर अली नगर में स्टेडियम बनाएगी. डीएम राजेश कुमार त्यागी ने इसकी जानकारी देते हुए टीम गठित कर दी है.

शमी के नाम दर्ज कई रिकार्ड्स
इस बार क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में शुरू के चार मैचों में मोहम्मद शमी को दूर रखा गया था. हार्दिक के चोटिल होने के बाद शमी को टीम में शामिल किया गया. शमी ने अपने उम्दा प्रदर्शन से वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया. उन्होंने छह मैच खेले और 5.01 की इकोनामी से 23 विकेट लिए. शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 57 रन देकर 7 विकेट लिए और स्टूअर्ट बिन्नी का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसके साथ ही शमी किसी विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने जहीर खान के रिकार्ड् को भी तोड़ दिया. जहीर ने 2011 के विश्वकप में 21 विकेट लिए थे. जबकि शमी ने सात विकेट लिए हैं.

स्टेडियम के लिए जमीन की तलाश शुरू

वर्ल्ड कप के कई मैचों मे अपनी घातक गेंदबाजी से टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले मोहम्मद शमी को योगी सरकार ने तोहफा दिया है. शासन की ओर से शमी के गांव सहसपुर अली नगर में स्टेडियम बनाने का निर्देश दिया गया है. जिसके बाद डीएम राजेश त्यागी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अमरोहा ने अपनी टीम के साथ मिलकर शुक्रवार को शमी के गांव पहुंचकर स्टेडियम के लिए जमीन की तलाश शुरू कर दी है.

शासन को भेजा गया स्टेडियम का प्रस्ताव

डीएम राजेश त्यागी ने बताया कि मोहम्मद शमी के गांव में बनने वाले स्टेडियम के लिए एक हेक्टेयर जमीन की जरूरत है. जमीन देखने के लिए मुख्य विकास अधिकारी अपनी टीम के साथ गए थे. उन्होंने स्टेडियम का प्रस्ताव शासन को बनाकर भेज दिया है.

यह भी पढ़ें : यूपी के लाल ने कर दिया कमाल! सेमीफाइनल में शमी ने तोड़ी न्यूजीलैंड की कमर, ग्रामीण बोले- फाइनल भी जिताएगा

यह भी पढ़ें : दशहरा की बधाई देने पर कट्टरपंथियों के निशाने पर क्रिकेटर मोहम्मद शमी

अमरोहा में मोहम्मद शमी के गांव में बनेगा स्टेडियम.

अमरोहा : क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी से लगातार इंडिया को जीत दिलाने वाले अमरोहा के लाल मोहम्मद शमी को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के 7 विकेट चटका कर हीरो बने शमी के सम्मान में योगी सरकार उनके गांव सहसपुर अली नगर में स्टेडियम बनाएगी. डीएम राजेश कुमार त्यागी ने इसकी जानकारी देते हुए टीम गठित कर दी है.

शमी के नाम दर्ज कई रिकार्ड्स
इस बार क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में शुरू के चार मैचों में मोहम्मद शमी को दूर रखा गया था. हार्दिक के चोटिल होने के बाद शमी को टीम में शामिल किया गया. शमी ने अपने उम्दा प्रदर्शन से वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया. उन्होंने छह मैच खेले और 5.01 की इकोनामी से 23 विकेट लिए. शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 57 रन देकर 7 विकेट लिए और स्टूअर्ट बिन्नी का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसके साथ ही शमी किसी विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने जहीर खान के रिकार्ड् को भी तोड़ दिया. जहीर ने 2011 के विश्वकप में 21 विकेट लिए थे. जबकि शमी ने सात विकेट लिए हैं.

स्टेडियम के लिए जमीन की तलाश शुरू

वर्ल्ड कप के कई मैचों मे अपनी घातक गेंदबाजी से टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले मोहम्मद शमी को योगी सरकार ने तोहफा दिया है. शासन की ओर से शमी के गांव सहसपुर अली नगर में स्टेडियम बनाने का निर्देश दिया गया है. जिसके बाद डीएम राजेश त्यागी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अमरोहा ने अपनी टीम के साथ मिलकर शुक्रवार को शमी के गांव पहुंचकर स्टेडियम के लिए जमीन की तलाश शुरू कर दी है.

शासन को भेजा गया स्टेडियम का प्रस्ताव

डीएम राजेश त्यागी ने बताया कि मोहम्मद शमी के गांव में बनने वाले स्टेडियम के लिए एक हेक्टेयर जमीन की जरूरत है. जमीन देखने के लिए मुख्य विकास अधिकारी अपनी टीम के साथ गए थे. उन्होंने स्टेडियम का प्रस्ताव शासन को बनाकर भेज दिया है.

यह भी पढ़ें : यूपी के लाल ने कर दिया कमाल! सेमीफाइनल में शमी ने तोड़ी न्यूजीलैंड की कमर, ग्रामीण बोले- फाइनल भी जिताएगा

यह भी पढ़ें : दशहरा की बधाई देने पर कट्टरपंथियों के निशाने पर क्रिकेटर मोहम्मद शमी

Last Updated : Nov 18, 2023, 8:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.