नई दिल्ली : भारत के बाएं हाथ के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले साल के आखिरी में भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके बाद उनकी कई सर्जरी की गई. लेकिन अब पंत रिहैबिलिटेशन प्रोसेस में हैं और वो टीम इंडिया में वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. 15 अगस्त को मैच खेलते हुए पंत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. पंत को जल्द मैदान पर खेलते हुए देखना चाहने वाले उनके फैंस के लिए अच्छी खबर है. पंत ने हाल ही में एक वीडियो साझा करते हुए अपनी रिकवरी को लेकर नई अपडेट दी है.
ऋषभ पंत का वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहने वाले स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जिम सेशन का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वो साइकलिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके चेहरे पर दर्द साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. मगर बावजूद इसके वो लगातार साइकलिंग कर रहे हैं और जमकर पसीना बहा रहे हैं. इस वीडियो पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'ग्रिप, ट्विस्ट, पैडल. केवल अच्छे वाइब्स'. इस पोस्ट पर ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर ने कमेंट किया, 'इसे देखकर मैं मुस्कुरा रहा हूं और बहुत खुश हो रहा हूं'.
-
David Warner is all of us...!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Waiting for the return of Rishabh Pant. pic.twitter.com/f8eNwyWhIn
">David Warner is all of us...!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 28, 2023
Waiting for the return of Rishabh Pant. pic.twitter.com/f8eNwyWhInDavid Warner is all of us...!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 28, 2023
Waiting for the return of Rishabh Pant. pic.twitter.com/f8eNwyWhIn
क्या वर्ल्ड कप में खेलेंगे पंत
भारत की मेजबानी में आयोजित होने वाले विश्व कप 2023 में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का खेलना संदिग्ध माना जा रहा है. विश्व कप के लिए भारतीय टीम के स्ववॉड का ऐलान 28 सितम्बर को किया जाएगा. पंत विश्व कप की टीम में जगह बनाने के लिए दिन-रात एक कर कड़ी मेहनत में जुटे हैं. अगर वो फिटनेस टेस्ट पास कर लेते हैं, तो उनको टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. पंत के आने से टीम इंडिया को मजबूती मिलेगी, क्योंकि पंत शानदार विकेटकीपिंग करने के साथ-साथ तूफानी फिनिशर की भूमिका में एकदम फिट बैठते हैं.