मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग के 57वें मैच में अंक तालिका में सबसे ऊपर चल रही गुजरात टाइटंस की टीम का मुकाबला तीसरे नंबर की टीम मुंबई इंडियंस के साथ होने जा रहा है. आज खेले जाने वाले इस मैच में अगर मुंबई इंडियंस की टीम जीत हासिल करती है तो वह राजस्थान रॉयल्स को पछाड़ कर फिर से तीसरे स्थान पर काबिज हो जाएगी. वहीं यह मैच जीतते ही गुजरात टाइटंस की टीम इंडियन प्रीमियर लीग के प्ले ऑफ में पहुंचने वाली टीम बन जाएगी.
-
Thank God It’s F̶r̶i̶d̶a̶y̶ Matchday! 🥳
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
🎯: 2️⃣ very crucial points.#OneFamily #MIvGT #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #TATAIPL #IPL2023 pic.twitter.com/1PNpnXV7cO
">Thank God It’s F̶r̶i̶d̶a̶y̶ Matchday! 🥳
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 12, 2023
🎯: 2️⃣ very crucial points.#OneFamily #MIvGT #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #TATAIPL #IPL2023 pic.twitter.com/1PNpnXV7cOThank God It’s F̶r̶i̶d̶a̶y̶ Matchday! 🥳
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 12, 2023
🎯: 2️⃣ very crucial points.#OneFamily #MIvGT #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #TATAIPL #IPL2023 pic.twitter.com/1PNpnXV7cO
मुंबई इंडियंस की जीत से लखनऊ सुपर जाएंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों की मुश्किलें बढ़ेंगी लेकिन रोहित की टीम खुद को प्ले ऑफ की लिस्ट में शामिल कर लेगी. लेकिन अगर आज के मैच में गुजरात टाइटंस की जीत होती है को वह प्ले ऑफ में पहुंचने वाले पहली टीम बन जाएगी. दोनों टीमों के आंकड़े को देखा जाए तो पता चलता है कि गुजरात टाइटंस में अब तक 11 मैचों में 8 जीत हासिल करके 16 अंक हासिल कर लिए हैं. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम ने 11 मैचों में कुल 6 जीत के साथ केवल 12 अंक हासिल कर पायी है. अगर वह आज का मैच जीत लेती है तो वह 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी और राजस्थान लायंस की टीम को चौथे स्थान पर खिसका देगी.
आज के मैच में मुंबई इंडियंस अपने गेंदबाजी पर फोकस करेगी, ताकि अगर पहले गेंदबाजी करने का मौका मिले तो वह गुजरात टाइटंस को बड़ा स्कोर बनाने से रोक सके. वहीं अगर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है तो वह बोर्ड पर 200 से अधिक रन टांगने की कोशिश करेगी, ताकि गेंदबाजों को पर्याप्त रन डिफेंड करने के लिए दिया जा सके.
वहीं दूसरी ओर गुजरात टाइटंस का खिलाड़ियों की कोशिश होगी कि वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ आज का मैच जीतकर प्लेऑफ में सीधे क्वालीफाई कर ले और अपनी टीम को अंतिम 4 में पहुंचाने में सफल हो जाए.
दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक केवल 2 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें एक मैच मुंबई इंडियंस ने और एक मैच गुजरात टाइटंस ने जीता है. वहीं अगर वानखेड़े के मैदान में खेले गए रिकॉर्ड की बात करें तो मुंबई इंडियंस की टीम ने यहां खेले गए 76 मैचों में से 46 में जीत हासिल की है, जबकि 29 मैचों में उसे हार मिली है. वहीं एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला था. जबकि गुजरात टाइटंस ने यहां खेले गए अपने 4 मुकाबलों में से 3 में जीत हासिल की है.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज के मैच में मुंबई का मौसम साफ रहेगा. मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस के मैच में बारिश की कोई संभावना नहीं बन रही है. आज का तापमान 31-34 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने की संभावना है. इसके साथ ही वहां पर आर्द्रता 60-78 प्रतिशत रहने का अनुमान है.
इसे भी पढ़ें... Rohit Sharma On Yashasvi Jaiswal : रोहित शर्मा ने की यशस्वी जायसवाल की तारीफ, जानें क्या कहा
वानखेड़े स्टेडियम की पिच को देखकर कहा जा रहा है कि अन्य भारतीय पिचों की तुलना में वानखेड़े स्टेडियम की पिच अधिक उछाल वाली हो सकती है, जिससे पारी की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को स्विंग व गति में कुछ मदद जरूर मिल सकती है. लेकिन धीरे-धीरे पिच बल्लेबाजी के अनुकूल हो जाएगी.
वानखेड़े स्टेडियम की पिच ने पूरे आईपीएल 2023 में बल्लेबाजों की काफी मदद की है, मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटन्स मैच में भी ऐसा ही होने की उम्मीद है, वानखेड़े स्टेडियम की सतह आमतौर पर अन्य भारतीय पिचों की तुलना में अधिक उछाल देती है. पारी की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिल सकती है.
इसे भी पढ़ें... Fastest FIFTY in IPL : यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 13 गेंदों में पूरा किया अर्धशतक, तोड़ा केएल राहुल का रिकॉर्ड