चेन्नई : अजिंक्य रहाणे ने अपनी बल्लेबाजी व शानदार पारियों के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का आभार जताया है, जिनके कारण वह खुलकर बल्लेबाजी कर पा रहे हैं. पिछले मैच में जीत के बाद अजिंक्य रहाणे ने टीम के थिंक टैंक की भी सराहना की, जिसके कारण उनको उपर क्रम में बल्लेबाजी करना का मौका मिल रहा है. वहीं टीम के कप्तान धोनी ने भी अपने टीम मैनेजमेंट व थिंक टैंक की सराहना की.
अजिंक्य रहाणे की महज 29 गेंदों में 71 रनों की शानदार पारी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रनों से हरा दिया. मैच के बाद कप्तान एमएस धोनी ने कहा कि आईपीएल 2023 में दाएं हाथ के बल्लेबाज की सफलता टीम के थिंक-टैंक के कारण आई है. उनकी क्षमता को पहचानना और उनकी इच्छा के अनुसार बल्लेबाजी करने का मौका दिया, जिसके कारण रविवार को, रहाणे ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा जब उन्होंने शिवम दुबे के साथ तीसरे विकेट के लिए 32 गेंदों पर 85 रनों की शानदार साझेदारी की. इस दौरान रहाणे ने छह चौके और पांच छक्के लगाए. उधर दुबे ने 21 गेंदों में अपना अर्धशतक लगाया और चेन्नई ने केकेआर के सामने 4 विकेट पर 235 रनों का विशाल लक्ष्य रखा.
अजिंक्य रहाणे चेन्नई सुपर किंग्स के तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं और टीम के लिए 200 से अधिक रन बनाने वाले 3 बल्लेबाजों में शामिल हैं. डिवोन कान्वे 314 रन व ऋतुराज गायकवाड़ 270 रन के बाद अजिंक्य रहाणे ने 209 रन बनाए हैं. वह ये रन केवल 105 गेंदों में बनाए हैं. अजिंक्य रहाणे ने अपनी 5 पारियों में 2 अर्धशतक के साथ 18 चौके व 11 छक्के भी जड़े हैं.
-
Reinvent and Rampage ft. Rahane! 💥#KKRvCSK #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 @ajinkyarahane88 pic.twitter.com/7IjvJstCEX
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Reinvent and Rampage ft. Rahane! 💥#KKRvCSK #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 @ajinkyarahane88 pic.twitter.com/7IjvJstCEX
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 23, 2023Reinvent and Rampage ft. Rahane! 💥#KKRvCSK #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 @ajinkyarahane88 pic.twitter.com/7IjvJstCEX
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 23, 2023
मैचे के बाद धोनी ने मैच के बाद कहा कि उसे ऐसे पोजिशन पर भेजें, जहां वह रन बना सकता है. यदि आप कई खिलाड़ियों को अपने बैटिंग पोजिशन से हटा देते हैं, तो उन्हें यह थोड़ा मुश्किल लगने लगता है. लेकिन कभी कभी टीम के माहौल में किसी को अपना स्लॉट दूसरे के लिए छोड़ना भी पड़ता है.
आईपीएल 2023 में चेन्नई का अगला मैच 27 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होगा, जिसमें पहली व दूसरे नंबर की टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी.
इसे भी पढ़ें...Ajinkya Rahane : 'जीरो से हीरो' बनने की कोशिश में रहाणे, WTC के फाइनल में खेलने की करेंगे तैयारी
-- IANS इनपुट के साथ