नई दिल्लीः साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक (138 गेंदों में 210 रन) मारने वाले भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने अपनी जर्सी को लेकर नया खुलासा किया है. बीसीसीआई ने ईशान किशन का एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें ईशान अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत, महेंद्र सिंह धोनी का ऑटोग्राफ से लेकर अपनी जर्सी के नंबर के बारे में खुलासा कर रहे हैं. इस बीच कुछ दिलचस्प जानकारियां भी दे रहे हैं.
वीडियो में ईशान किशन कह रहे हैं, 'मैंने जर्सी बनवाते वक्त 23 नंबर की जर्सी की मांग की थी, लेकिन कुलदीप यादव के पास 23 नंबर की जर्सी पहले से थी. जिस वजह से मुझे वह नंबर नहीं मिल सकता था. इसके बाद मैंने अपनी मां को कॉल किया और उन्होंने मुझे 32 नंबर की जर्सी पहनने के लिए कहा. इसके बाद मैंने कोई सवाल नहीं किया और 32 नंबर की जर्सी पहननी शुरू कर दी'. ईशान आगे बताते हैं कि उन्होंने 14 साल की उम्र में प्रोफेशनल क्रिकेटर बनने के बारे में सोच लिया था. इसके बाद वह झारखंड पहुंचे और तब से भारत के लिए खेलने के सपने देख रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनका पहला लक्ष्य भारतीय अंडर-19 टीम के लिए खेलना था और फिर भारत के लिए खेलना. उन्होंने कहा कि अब वे भारतीय टीम में शामिल होकर काफी खुश हैं और टीम के साथ लंबी यात्रा करना चाहते हैं.
-
Secret behind jersey number 🤔
— BCCI (@BCCI) January 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Getting the legendary @msdhoni's autograph ✍️
Favourite cuisine 🍱
Get to know @ishankishan51 ahead of #INDvNZ T20I opener in Ranchi 👌🏻👌🏻#TeamIndia pic.twitter.com/neltBDKyiI
">Secret behind jersey number 🤔
— BCCI (@BCCI) January 26, 2023
Getting the legendary @msdhoni's autograph ✍️
Favourite cuisine 🍱
Get to know @ishankishan51 ahead of #INDvNZ T20I opener in Ranchi 👌🏻👌🏻#TeamIndia pic.twitter.com/neltBDKyiISecret behind jersey number 🤔
— BCCI (@BCCI) January 26, 2023
Getting the legendary @msdhoni's autograph ✍️
Favourite cuisine 🍱
Get to know @ishankishan51 ahead of #INDvNZ T20I opener in Ranchi 👌🏻👌🏻#TeamIndia pic.twitter.com/neltBDKyiI
ईशान आगे बताते हैं कि, 'उनका क्रिकेट आइडल महेंद्र सिंह धोनी हैं. मैं भी झारखंड से खेलता हूं और वे इसी टीम से खेले हैं. ऐसे में मैं उनकी तरह बनना चाहता हूं. बांकी मैं अपने खेल के बारे में बता दूं कि मुझे किसी चीज का डर नहीं है. मेरे रास्ते में जो भी आता है उसको मैं एक चुनौती के तौर पर लेता हूं.' उन्होंने आगे बताया, 'एक बार मैंने बचपन में एमएस धोनी से ऑटोग्राफ मांगा था. उस समय मैं 18 साल का था और उस समय मैंने उन्हें पहली बार देखा था. यह मेरे लिए यादगार पल था, जब उन्होंने मुझे अपने बल्ले पर अपना ऑटोग्राफ दिया था. हम दोनों एक ही जगह से आते हैं. मैं उनकी जगह लेना चाहता था. मैं अब यही चाहूंगा कि मैं अपनी टीम को कई मैच जिताऊ'.
ईशान किशन ने भारत के लिए आज तक 24 टी20 खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 27 के औसत से 629 रन बनाए है. आईपीएल में 75 मैचों में उनके नाम 1870 रन है. वही वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों की बात करें तो 13 वनडे मैचों में उन्होंने 46 के औसत से 507 रन बनाए है. फिलहाल ईशान किशन अपने होम ग्राउंड रांची में हैं, जहां वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में हिस्सा ले सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः IND VS NZ: भारत एक ही दिन खेलेगा न्यूजीलैंड के साथ दो T20 मैच, जानें कब-कहां और कैसे देखें