हैदराबाद: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपनी अपकमिंग फिल्म 'हीरोपंती 2' के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग को शुरू कर दी है. अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर फैंस को जानकारी दी है.
फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शेड्यूल की शूटिंग शुरू करने की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर दी है. इस पोस्टर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर उन्होंने लिखा, हीरोपंती 2 के आखिरी शेड्यूल के लिए शूट करने का वक्त आ गया है. तारा सुतारिया के साथ नजर आएंगे.
बता दें कि फिल्म ‘हीरोपंती 2’ टाइगर श्रॉफ की डेब्यू फिल्म हीरोपंती का सीक्वल है. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री कृति सेनन ने लीड एक्ट्रेस की भूमिका निभाई है. वहीं ‘हीरोपंती 2’ में टाइगर के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया नजर आने वाली हैं. अहमद खान के निर्देशत में बनी इस फिल्म का निर्मात साजिद नाडियाडवाला के बैनर तेल किया जा रहा है. ये फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: सारा अली खान ने 2021 को ऐसे कहा अलविदा, फैंस खूब लाइक कर रहे वीडियो
वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म गणपत पार्ट वन में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में अभिनेत्री तारा सुतारिया के साथ मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं. हाल ही में फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया था, जिमसें टाइगर धमाकेदार अंदाज में दिख रहे हैं. विकास बहल द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है. इस एक्शन ड्रामा फिल्म को साल 2022 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: करीना कपूर खान ने शेयर किया Best Part of 2021, देखें ये तस्वीर