ETV Bharat / sitara

सान्या मल्होत्रा और अभिमन्यु दासानी की फिल्म 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' इस तारीख को होगी रिलीज - सान्या मल्होत्रा और अभिमन्यु दासानी

मीनाक्षी सुंदरेश्वर दो भिन्न पृष्ठभूमि वाले कपल की प्रेम कहानी है. इस फ़िल्म का निर्माण करण जौहर ने किया है, जबकि विवेक सोनी निर्देशक हैं. विवेक का यह डायरेक्टोरियल डेब्यू है.

मीनाक्षी सुंदरेश्वर
मीनाक्षी सुंदरेश्वर
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 2:38 PM IST

Updated : Oct 5, 2021, 2:44 PM IST

हैदराबाद: निर्माता करण जौहर की डिजिटल कंपनी धर्मेटिक एंटरटेनमेंट इस दिन अपनी फिल्म ‘मीनाक्षी सुंदरेश्वर’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने जा रही है. निर्देशक विवेक सोनी की इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा एवं अभिमन्यु दासानी मुख्य भूमिकाओं में हैं. मीनाक्षी सुंदरेश्वर दो भिन्न पृष्ठभूमि वाले कपल की प्रेम कहानी है. इस फ़िल्म का निर्माण करण जौहर ने किया है, जबकि विवेक सोनी निर्देशक हैं. विवेक का यह डायरेक्टोरियल डेब्यू है.

इस रोमांटिक-कॉमेडी फ़िल्म की कहानी मदुरई में स्थापित है और लम्बी दूरी के रिश्तों में होने वाले संघर्ष की कहानी कहती है. सान्या इससे पहले नेटफ्लिक्स की ही फ़िल्म लूडो में नज़र आ चुकी हैं. प्लेटफॉर्म पर उनकी यह दूसरी फ़िल्म है. अमेज़न प्राइम वीडियो पर आयी फ़िल्म विद्या बालन की शकुंतला देवी में सान्या ने उनकी बेटी का किरदार निभाया था. सान्या ने आमिर ख़ान की दंगल से लीड एक्टर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था और वक़्त के साथ इंडस्ट्री में बतौर अभिनेत्री पहचान मजबूत की है.

फोटो- करण जौहर के इंस्टाग्राम से
फोटो- करण जौहर के इंस्टाग्राम से

मीनाक्षी और सुंदरेश्वर की एक नई जोड़ी. नेटफ्लिक्स का दावा है कि यह नवविवाहित जोड़ी दर्शकोंको एक खूबसूरत सफर पर ले जाएगी और ये दर्शकों को बिल्कुल अपने सफर जैसा लगेगा। टुडम ग्लोबल फैन इवेंट में इस जोड़ी की एक झलक पाने के बाद से ही इस फिल्म का दर्शकों को काफी इंतजार रहा है. नेटफ्लिक्स ने मंगलवार को इसके 5 नवंबर 2021 को प्रीमियर का एलान किया.

मीनाक्षी सुंदरेश्वर की पहली झलक पिछले साल नवम्बर में जारी की गयी थी. जिसे इंस्टाग्राम पर शेयर करके निर्देशक विवेक सोनी ने लिखा था- जोड़ी बन चुकी है और ड्रामा देखने के लिए आप सब आमंत्रित हैं. मीनाक्षी सुंदरेश्वर के लिए अपनी तारीख़ें बचाकर रखिए. जल्द नेटफ्लिक्स पर आ रही है. एक ख़़ूबसूरत और ख़ास रोमांचक सफ़र शुरू कर रहा हूं- मेरी पहली डायरेक्टोरियल फ़िल्म।.विवेक ने मौक़ा देने के लिए करण जौहर, धर्मेटिक के सीईओ अपूर्व मेहता और सोमने मिश्रा का शुक्रिया अदा किया था.

ये भी पढ़ें: अलाया Freddy की शूटिंग खत्मकर पहुंचीं मालदीव, शेयर की ग्लैमरस तस्वीरें

नवंबर और दिसंबर में इस साल रिलीज होने वाली फिल्में

4 नवंबर सूर्यवंशी

5 नवंबर इटर्नल्स

5 नवंबर मीनाक्षी सुंदरेश्वर (डिजिटल रिलीज)

19 नवंबर बंटी और बबली 2

19 नवंबर ’घोस्टबस्टर्स: आफ्टरलाइफ’

26 नवंबर सत्यमेव जयते 2

3 दिसंबर तड़प

10 दिसंबर चंडीगढ़ करे आशिकी

17 दिसंबर स्पाइडरमैन: नो वे होम

17 दिसंबर पुष्पा पार्ट 1

24 दिसंबर 83

31 दिसंबर जर्सी

हैदराबाद: निर्माता करण जौहर की डिजिटल कंपनी धर्मेटिक एंटरटेनमेंट इस दिन अपनी फिल्म ‘मीनाक्षी सुंदरेश्वर’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने जा रही है. निर्देशक विवेक सोनी की इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा एवं अभिमन्यु दासानी मुख्य भूमिकाओं में हैं. मीनाक्षी सुंदरेश्वर दो भिन्न पृष्ठभूमि वाले कपल की प्रेम कहानी है. इस फ़िल्म का निर्माण करण जौहर ने किया है, जबकि विवेक सोनी निर्देशक हैं. विवेक का यह डायरेक्टोरियल डेब्यू है.

इस रोमांटिक-कॉमेडी फ़िल्म की कहानी मदुरई में स्थापित है और लम्बी दूरी के रिश्तों में होने वाले संघर्ष की कहानी कहती है. सान्या इससे पहले नेटफ्लिक्स की ही फ़िल्म लूडो में नज़र आ चुकी हैं. प्लेटफॉर्म पर उनकी यह दूसरी फ़िल्म है. अमेज़न प्राइम वीडियो पर आयी फ़िल्म विद्या बालन की शकुंतला देवी में सान्या ने उनकी बेटी का किरदार निभाया था. सान्या ने आमिर ख़ान की दंगल से लीड एक्टर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था और वक़्त के साथ इंडस्ट्री में बतौर अभिनेत्री पहचान मजबूत की है.

फोटो- करण जौहर के इंस्टाग्राम से
फोटो- करण जौहर के इंस्टाग्राम से

मीनाक्षी और सुंदरेश्वर की एक नई जोड़ी. नेटफ्लिक्स का दावा है कि यह नवविवाहित जोड़ी दर्शकोंको एक खूबसूरत सफर पर ले जाएगी और ये दर्शकों को बिल्कुल अपने सफर जैसा लगेगा। टुडम ग्लोबल फैन इवेंट में इस जोड़ी की एक झलक पाने के बाद से ही इस फिल्म का दर्शकों को काफी इंतजार रहा है. नेटफ्लिक्स ने मंगलवार को इसके 5 नवंबर 2021 को प्रीमियर का एलान किया.

मीनाक्षी सुंदरेश्वर की पहली झलक पिछले साल नवम्बर में जारी की गयी थी. जिसे इंस्टाग्राम पर शेयर करके निर्देशक विवेक सोनी ने लिखा था- जोड़ी बन चुकी है और ड्रामा देखने के लिए आप सब आमंत्रित हैं. मीनाक्षी सुंदरेश्वर के लिए अपनी तारीख़ें बचाकर रखिए. जल्द नेटफ्लिक्स पर आ रही है. एक ख़़ूबसूरत और ख़ास रोमांचक सफ़र शुरू कर रहा हूं- मेरी पहली डायरेक्टोरियल फ़िल्म।.विवेक ने मौक़ा देने के लिए करण जौहर, धर्मेटिक के सीईओ अपूर्व मेहता और सोमने मिश्रा का शुक्रिया अदा किया था.

ये भी पढ़ें: अलाया Freddy की शूटिंग खत्मकर पहुंचीं मालदीव, शेयर की ग्लैमरस तस्वीरें

नवंबर और दिसंबर में इस साल रिलीज होने वाली फिल्में

4 नवंबर सूर्यवंशी

5 नवंबर इटर्नल्स

5 नवंबर मीनाक्षी सुंदरेश्वर (डिजिटल रिलीज)

19 नवंबर बंटी और बबली 2

19 नवंबर ’घोस्टबस्टर्स: आफ्टरलाइफ’

26 नवंबर सत्यमेव जयते 2

3 दिसंबर तड़प

10 दिसंबर चंडीगढ़ करे आशिकी

17 दिसंबर स्पाइडरमैन: नो वे होम

17 दिसंबर पुष्पा पार्ट 1

24 दिसंबर 83

31 दिसंबर जर्सी

Last Updated : Oct 5, 2021, 2:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.