मुंबई : बीते दिन यानि कल अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई स्थित घर में आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
पोस्टमार्टम की प्राइमरी रिपोर्ट आ चुकी है. जिसमें डॉक्टरों ने उनके खुदकुशी करने की पुष्टि की.
हालांकि पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि उनकी बॉडी में ड्रग्स या जहर का पता लगाने के लिए उनके वाइटल आर्गंस को जेजे अस्पताल भेजा जाएगा.
सुशांत का परिवार पटना से मुंबई पहुंच गया है. आज उनका मुंबई में ही अंतिम संस्कार किया जाएगा.
साथ ही उनके घर में छानबीन से पता चला कि वह काफी महीनों से डिप्रेशन के शिकार थे. हालांकि उनका डिप्रेशन का इलाज चल रहा था.
सुशांत ने केवल 34 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया.
सुशांत पिछले साल नीतेश तिवारी की फिल्म 'छिछोरे' में नजर आए थे. यह फिल्म सुपर डुपर हिट रही थी.
पढ़ें : शानदार एक्टर ही नहीं बेहतरीन इंसान भी थे सुशांत सिंह राजपूत
खबरों की मानें तो सुशांत पिछले छह महीनों से डिप्रेशन से गुजर रहे थे. उनके निधन की खबर सुनकर पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है.