ETV Bharat / sitara

राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस : क्राइम ब्रांच ऑफिस पहुंचीं शर्लिन चोपड़ा, होगी कड़ी पूछताछ - क्राइम ब्रांच की प्रोपर्टी सेल

राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले (Raj Kundra Pornography Case) में मॉडल शर्लिन चोपड़ा शुक्रवार की दोपहर क्राइम ब्रांच के प्रोपर्टी सेल कार्यालय पहुंचीं. प्रोपर्टी सेल ने मॉडल शर्लिन चोपड़ा को पूछताछ बुलाया है. क्राइम ब्रांच ने शर्लिन को आज ही (शुक्रवार) पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए कहा था. फिलहाल राज कुंद्रा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं. गौरतलब है कि मुंबई पुलिस ने बीती 19 जुलाई की रात उन्हें गिरफ्तार किया था.

शर्लिन चोपड़ा
शर्लिन चोपड़ा
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 12:37 PM IST

Updated : Aug 6, 2021, 1:44 PM IST

हैदराबाद : राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले (Raj Kundra Pornography Case) में मॉडल शर्लिन चोपड़ा शुक्रवार की दोपहर क्राइम ब्रांच के प्रोपर्टी सेल कार्यालय पहुंचीं. प्रोपर्टी सेल ने मॉडल शर्लिन चोपड़ा को पूछताछ बुलाया है. क्राइम ब्रांच ने शर्लिन को आज ही (शुक्रवार) पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए कहा था. फिलहाल राज कुंद्रा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं. गौरतलब है कि मुंबई पुलिस ने बीती 19 जुलाई की रात उन्हें गिरफ्तार किया था.

बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच की शर्लिन से पूछताछ राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ा सकता है. इससे पहले शर्लिन एक वीडियो के जरिए राज के खिलाफ बहुत कुछ बोल चुकी हैं. अब क्राइम ब्रांच के सामने शर्लिन का बयान राज कुंद्रा और उसके परिवार की नींद उड़ा सकता है.

  • Mumbai: Actress Sherlyn Chopra reached Crime Branch's Property Cell office for joining investigation in connection with the porn film production case in which businessman Raj Kundra was arrested pic.twitter.com/VLIyIUSK8c

    — ANI (@ANI) August 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शर्लिन इस केस में एक अहम गवाह होने के साथ वह राज कुंद्रा पर यौन उत्पीड़न जैसा संगीन आरोप भी मढ़ चुकी हैं. माना जा रहा है कि इस केस में शर्लिन अपनी गवाही से राज के सभी राजों पर से पर्दा हटा सकती हैं.

शर्लिन पहले ही राज के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज करवा चुकी हैं. इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि बिजनेस डील के सिलसिले में राज कुंद्रा से चर्चा हुई थी, इस दौरान दोनों के बीच तगड़ी बहस हो गई थी.

इसके बाद राज कुंद्रा, शर्लिन के घर पहुंचे थे. इस हादसे का खुलासा भी शर्लिन ने हालिया वीडियो में किया था. उन्होंने बताया था कि इस दौरान राज कुंद्रा ने उनके साथ जबरदस्ती की थी. शर्लिन ने राज पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें : VIDEO: सारा अली खान ने सिर पर उठाई घास, इंडिया गेट से वैष्णो देवी मंदिर तक किया सफर

हैदराबाद : राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले (Raj Kundra Pornography Case) में मॉडल शर्लिन चोपड़ा शुक्रवार की दोपहर क्राइम ब्रांच के प्रोपर्टी सेल कार्यालय पहुंचीं. प्रोपर्टी सेल ने मॉडल शर्लिन चोपड़ा को पूछताछ बुलाया है. क्राइम ब्रांच ने शर्लिन को आज ही (शुक्रवार) पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए कहा था. फिलहाल राज कुंद्रा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं. गौरतलब है कि मुंबई पुलिस ने बीती 19 जुलाई की रात उन्हें गिरफ्तार किया था.

बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच की शर्लिन से पूछताछ राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ा सकता है. इससे पहले शर्लिन एक वीडियो के जरिए राज के खिलाफ बहुत कुछ बोल चुकी हैं. अब क्राइम ब्रांच के सामने शर्लिन का बयान राज कुंद्रा और उसके परिवार की नींद उड़ा सकता है.

  • Mumbai: Actress Sherlyn Chopra reached Crime Branch's Property Cell office for joining investigation in connection with the porn film production case in which businessman Raj Kundra was arrested pic.twitter.com/VLIyIUSK8c

    — ANI (@ANI) August 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शर्लिन इस केस में एक अहम गवाह होने के साथ वह राज कुंद्रा पर यौन उत्पीड़न जैसा संगीन आरोप भी मढ़ चुकी हैं. माना जा रहा है कि इस केस में शर्लिन अपनी गवाही से राज के सभी राजों पर से पर्दा हटा सकती हैं.

शर्लिन पहले ही राज के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज करवा चुकी हैं. इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि बिजनेस डील के सिलसिले में राज कुंद्रा से चर्चा हुई थी, इस दौरान दोनों के बीच तगड़ी बहस हो गई थी.

इसके बाद राज कुंद्रा, शर्लिन के घर पहुंचे थे. इस हादसे का खुलासा भी शर्लिन ने हालिया वीडियो में किया था. उन्होंने बताया था कि इस दौरान राज कुंद्रा ने उनके साथ जबरदस्ती की थी. शर्लिन ने राज पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें : VIDEO: सारा अली खान ने सिर पर उठाई घास, इंडिया गेट से वैष्णो देवी मंदिर तक किया सफर

Last Updated : Aug 6, 2021, 1:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.