मुंबई : अपनी बेबाकी के लिए पहचानी जाने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह बीते दिन दुनिया को अलविदा कह गए एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर शोक व्यक्त करती नजर आ रही हैं. इसी के साथ एक्ट्रेस ने नेपोटिज्म को लेकर बॉलीवुड पर भड़ास भी निकाली है.
वीडियो में कंगना कहती हैं कि सुशांत की मौत ने उन्हें झिंझोड़ दिया है. कुछ लोग पैरेलल नैरेटिव चला रहे हैं कि जिन लोगों का दिमाग कमज़ोर होता है, वे ऐसे डिप्रेशन में चले जाते हैं और सुसाइड वगैरह कर लेते हैं. जिस बंदे ने स्टैनफोर्ड की स्कॉलरशिप ली हो और जो इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्ज़ाम का रैंक होल्डर है, उसका दिमाग कैसे कमज़ोर हो सकता है.
अगर आप उनके कुछ लास्ट पोस्ट देखें तो वह लोगों से इल्तिज़ा कर रहे हैं कि प्लीज़ मेरी फ़िल्में देखो. मेरा कोई गॉडफादर नहीं है, मुझे इंडस्ट्री से निकाल दिया जाएगा. अपने इंटरव्यूज़ में वह ज़ाहिर कर रहे हैं कि क्यों मुझे इंडस्ट्री नहीं अपनाती है. मैं बाहरी महसूस करता हूं. क्या यह इस हादसे की कोई बुनियाद नहीं है? उनको डेब्यू के लिए कोई अवॉर्ड नहीं मिला. धोनी या छिछोरे को कोई अवॉर्ड नहीं मिला.
कंगना अपना उदाहरण देते हुए कहती हैं कि मैं जो फ़िल्में डायरेक्ट करती हूं. उन सुपरहिट फ़िल्मों को यह फ्लॉप घोषित कर देते हैं. मुझ पर छह केस क्यों डाले गये. मुझे जेल में डालने की कोशिश की गई. इनके चमचे जर्नलिस्ट सुशांत पर ब्लाइंड आइटम लिखते हैं कि वह साइकोटिक है.
कंगना ने कहा है कि आउटसाइडर्स को आगे बढ़ने से रोकने के लिए साजिशें की जाती हैं. सुशांत ने यह कदम उठाकर उन लोगों को जीत हासिल करवा दी, जो नेपोटिज्म के पैरोकार हैं, मूवी माफिया हैं और खेमेबाजी में यकीन रखते हैं.
Read More: सुशांत के निधन पर आलिया और करण ने व्यक्त की संवेदनाएं, हो गए ट्रोल
कंगना ने आगे कहा कि मुझे भी फोन करके कहा जाता है कि बहुत डिफिकल्ट टाइम है. कहीं ऐसे वैसे कदम मत उठा लेना तुम. क्यों मुझे ऐसा कहा जाता है. क्यों मेरे दिमाग में डालना चाहते हैं कि आप सुसाइड कर लीजिए. ये सुसाइड थी कि प्लान्ड मर्डर था? वे चाहते हैं कि वे इतिहास लिखें और ये लिखें कि सुशांत कमजोर दिमाग का था. वे सच्चाई नहीं बताएंगे. हमें ये डिसाइड करना है कि इतिहास कौन लिखेगा.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई स्थित अपने फ्लैट पर आत्महत्या कर ली थी. वह पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे. मुंबई में नम आंखों से सुशांत सिंह राजपूत को आखिरी विदाई दी गई. विले पार्ले के सेवा समाज घाट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ. अंतिम विदाई देने के लिए पिता, चचेरे भाई, तीनों बहनें और अन्य करीबी घाट पर मौजूद रहे.