ETV Bharat / sitara

'फ्रोजन 2' ने की इंडियन बॉक्स ऑफिस पर विजय, पहले वीकेंड में कमाए इतने करोड़ - फ्रोजन 2 ने की इंडियन बॉक्स ऑफिस पर विजय

डिजनी की एनिमेटेड फिल्म 'फ्रोजन 2' ने अपने पहले वीकेंड में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 19 करोड़ से ऊपर की कमाई की है. फिल्म इंडिया में इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई थी.

Frozen 2 triumphs at Indian BO
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 3:23 PM IST

मुंबईः क्रिस बक और जेनिफर ली की डायरेक्टोरियल फिल्म 'फ्रोजन 2' अपने ओपनिंग वीकेंड में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रॉंग बिजनस की गवाह बनी, फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर विजय पाते हुए 19 करोड़ से ऊपर की कमाई की.

स्टेटमेंट के मुताबिक, डिजनी की फिल्म इंडिया में किसी भी एनिमेशन फिल्म के द्वारा वीकेंड की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म के तौर पर सामने आई है. फिल्म ने इंडिया में तीन दिनों के भीतर नेट 19.10 करोड़ की कमाई की है.

'फ्रोजन 2' जो कि बीते शुक्रवार रिलीज हुई है, उसने अपने ओपनिंग डे पर 3.35 करोड़ की कमाई की. वहीं शनिवार और रविवार में, फिल्म ने लंबी उछाल मारी. शनिवार को फिल्म ने 7.10 करोड़ की कमाई की और रविवार को, फिल्म ने 3.35 करोड़ का कलेक्शन किया.

2013 की हिट फिल्म 'फ्रोजन' का सीक्वल इंडिया में इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हुआ है.

पढ़ें- एमी 2019 से पहले करण जौहर न्यूयॉर्क में कर रहे हैं 'जोया फैक्टर' एन्जॉय

एरेन्डेले की फैंटेसी जमीन पर सेट, 'फ्रोजन' दो बहनों एल्सा और एना की कहानी है जो अपनी जिंदगी में एक्सेप्टेंस और प्यार ढूंढने की राह पर हैं, वहीं अपने राज्य को बचाने की भी कोशिश कर रहीं हैं, इस पूरी फिल्म का हार्ट टचिंग म्यूजिक और इमोशन दिल छू लेने वाला है. एल्सा अपनी मैजिकल आइसी पावर्स को एक्सेप्ट करने में परेशानी उठा रही है तो एना अपनी बहन के साथ अपने बॉन्ड को ढूंढ रही है.

  • #Frozen2 is a success... Goes from strength to strength... Emerges big fav of kids/families... Crosses *lifetime biz* of #Frozen [₹ 2.8 cr] on *Day 1* itself... Fri 3.35 cr, Sat 7.10 cr, Sun 8.65 cr. Total: ₹ 19.10 cr Nett BOC. #India biz. All versions. Gross BOC: ₹ 22.74 cr.

    — taran adarsh (@taran_adarsh) November 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
'फ्रोजन 2' की कहानी उनके सेल्फ को ढूंढने के सफर से दोबारा चालू होती है, जिसमें वे अपने अतीत की चीजों को वर्तमान में ठीक करने की कोशिश कर रही है.इनपुट्स- आईएएनएस

मुंबईः क्रिस बक और जेनिफर ली की डायरेक्टोरियल फिल्म 'फ्रोजन 2' अपने ओपनिंग वीकेंड में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रॉंग बिजनस की गवाह बनी, फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर विजय पाते हुए 19 करोड़ से ऊपर की कमाई की.

स्टेटमेंट के मुताबिक, डिजनी की फिल्म इंडिया में किसी भी एनिमेशन फिल्म के द्वारा वीकेंड की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म के तौर पर सामने आई है. फिल्म ने इंडिया में तीन दिनों के भीतर नेट 19.10 करोड़ की कमाई की है.

'फ्रोजन 2' जो कि बीते शुक्रवार रिलीज हुई है, उसने अपने ओपनिंग डे पर 3.35 करोड़ की कमाई की. वहीं शनिवार और रविवार में, फिल्म ने लंबी उछाल मारी. शनिवार को फिल्म ने 7.10 करोड़ की कमाई की और रविवार को, फिल्म ने 3.35 करोड़ का कलेक्शन किया.

2013 की हिट फिल्म 'फ्रोजन' का सीक्वल इंडिया में इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हुआ है.

पढ़ें- एमी 2019 से पहले करण जौहर न्यूयॉर्क में कर रहे हैं 'जोया फैक्टर' एन्जॉय

एरेन्डेले की फैंटेसी जमीन पर सेट, 'फ्रोजन' दो बहनों एल्सा और एना की कहानी है जो अपनी जिंदगी में एक्सेप्टेंस और प्यार ढूंढने की राह पर हैं, वहीं अपने राज्य को बचाने की भी कोशिश कर रहीं हैं, इस पूरी फिल्म का हार्ट टचिंग म्यूजिक और इमोशन दिल छू लेने वाला है. एल्सा अपनी मैजिकल आइसी पावर्स को एक्सेप्ट करने में परेशानी उठा रही है तो एना अपनी बहन के साथ अपने बॉन्ड को ढूंढ रही है.

  • #Frozen2 is a success... Goes from strength to strength... Emerges big fav of kids/families... Crosses *lifetime biz* of #Frozen [₹ 2.8 cr] on *Day 1* itself... Fri 3.35 cr, Sat 7.10 cr, Sun 8.65 cr. Total: ₹ 19.10 cr Nett BOC. #India biz. All versions. Gross BOC: ₹ 22.74 cr.

    — taran adarsh (@taran_adarsh) November 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
'फ्रोजन 2' की कहानी उनके सेल्फ को ढूंढने के सफर से दोबारा चालू होती है, जिसमें वे अपने अतीत की चीजों को वर्तमान में ठीक करने की कोशिश कर रही है.इनपुट्स- आईएएनएस
Intro:Body:

'फ्रोजन 2' ने की इंडियन बॉक्स ऑफिस पर विजय, पहले वीकेंड में कमाए इतने करोड़

मुंबईः क्रिस बक और जेनिफर ली की डायरेक्टोरियल फिल्म 'फ्रोजन 2' अपने ओपनिंग वीकेंड में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रॉंग बिजनस की गवाह बनी, फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर विजय पाते हुए 19 करोड़ से ऊपर की कमाई की.

स्टेटमेंट के मुताबिक, डिजनी की फिल्म इंडिया में किसी भी एनिमेशन फिल्म के द्वारा वीकेंड की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म के तौर पर सामने आई है. फिल्म ने इंडिया में तीन दिनों के भीतर नेट 19.10 करोड़ की कमाई की है.

'फ्रोजन 2' जो कि बीते शुक्रवार रिलीज हुई है, उसने अपने ओपनिंग डे पर 3.35 करोड़ की कमाई की. वहीं शनिवार और रविवार में, फिल्म ने लंबी उछाल मारी. शनिवार को फिल्म ने 7.10 करोड़ की कमाई की और रविवार को, फिल्म ने 3.35 करोड़ का कलेक्शन किया.

2013 की हिट फिल्म 'फ्रोजन' का सीक्वल इंडिया में इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हुआ है.

एरेन्डेले की फैंटेसी जमीन पर सेट, 'फ्रोजन' दो बहनों एल्सा और एना की कहानी है जो अपनी जिंदगी में एक्सेप्टेंस और प्यार ढूंढने की राह पर हैं, वहीं अपने राज्य को बचाने की भी कोशिश कर रहीं हैं, इस पूरी फिल्म का हार्ट टचिंग म्यूजिक और इमोशन दिल छू लेने वाला है. एल्सा अपनी मैजिकल आइसी पावर्स को एक्सेप्ट करने में परेशानी उठा रही है तो एना अपनी बहन के साथ अपने बॉन्ड को ढूंढ रही है.

'फ्रोजन 2' की कहानी उनके सेल्फ को ढूंढने के सफर से दोबारा चालू होती है, जिसमें वे 

अपने अतीत की चीजों को वर्तमान में ठीक करने की कोशिश कर रही है.

इनपुट्स- आईएएनएस


Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.