ETV Bharat / science-and-technology

टूटा 19 साल का रिकॉर्ड, इस वर्ष अगस्त महीने में हुई सबसे कम बारिश हुई : मौसम विभाग - मध्य प्रदेश

मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कहा इस साल अगस्त में सबसे कम बारिश हुई है. विभाग के अनुसार कमजोर मानसून के दो प्रमुख दौर देशभर में 9 से 16 अगस्त और 23 से 27 अगस्त के बीच सक्रिय रहे रहे है.

मौसम विभाग
मौसम विभाग
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 6:23 PM IST

नई दिल्ली : मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि इस वर्ष अगस्त में 19 साल में सबसे कम बारिश हुई. अगस्त माह में बारिश में 24 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है.

मौसम विभाग के अनुसार, कमजोर मानसून के दो प्रमुख दौर देशभर में नौ से 16 अगस्त और 23 से 27 अगस्त के बीच सक्रिय रहे, जब भारत के उत्तर-पश्चिम, मध्य तथा आसपास के प्रायद्वीपीय और पश्चिमी तट पर कम बारिश दर्ज की गई.

आईएमडी ने कहा, अगस्त 2021 में, पूरे देशभर में बारिश दीर्घावधि औसत (एलपीए) से कम से कम 24 प्रतिशत कम थी. जो 2002 से यानी पिछले 19 से सबसे कम रही.

विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून आधिकारिक तौर पर एक जून को आता है और 30 सितंबर तक सक्रिय रहता है. जून के महीने में 10 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई, लेकिन जुलाई और अगस्त दोनों में बारिश में क्रमशः सात और 24 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई.

इसे भी पढ़ें-मुख्तार अंसारी को मायावती का 'रेड' सिग्नल, ओवैसी ने दी 'हरी झंडी'

विभाग के अनुसार अगस्त में देश में सामान्य से 24 प्रतिशत कम बारिश हुई. आईएमडी के चार मौसम विभाग संभागों में से मध्य भारत में 39 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई. देश के इस हिस्से में महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा का एक बड़ा क्षेत्र शामिल है. उत्तर-पश्चिम भारत, जिसमें उत्तरी भारतीय राज्य शामिल हैं वहां 30 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि इस वर्ष अगस्त में 19 साल में सबसे कम बारिश हुई. अगस्त माह में बारिश में 24 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है.

मौसम विभाग के अनुसार, कमजोर मानसून के दो प्रमुख दौर देशभर में नौ से 16 अगस्त और 23 से 27 अगस्त के बीच सक्रिय रहे, जब भारत के उत्तर-पश्चिम, मध्य तथा आसपास के प्रायद्वीपीय और पश्चिमी तट पर कम बारिश दर्ज की गई.

आईएमडी ने कहा, अगस्त 2021 में, पूरे देशभर में बारिश दीर्घावधि औसत (एलपीए) से कम से कम 24 प्रतिशत कम थी. जो 2002 से यानी पिछले 19 से सबसे कम रही.

विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून आधिकारिक तौर पर एक जून को आता है और 30 सितंबर तक सक्रिय रहता है. जून के महीने में 10 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई, लेकिन जुलाई और अगस्त दोनों में बारिश में क्रमशः सात और 24 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई.

इसे भी पढ़ें-मुख्तार अंसारी को मायावती का 'रेड' सिग्नल, ओवैसी ने दी 'हरी झंडी'

विभाग के अनुसार अगस्त में देश में सामान्य से 24 प्रतिशत कम बारिश हुई. आईएमडी के चार मौसम विभाग संभागों में से मध्य भारत में 39 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई. देश के इस हिस्से में महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा का एक बड़ा क्षेत्र शामिल है. उत्तर-पश्चिम भारत, जिसमें उत्तरी भारतीय राज्य शामिल हैं वहां 30 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.