काशीपुरः श्मशान घाट पर युवक की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की. जिसमें आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.
बता दें कि बीते दो जुलाई की सुबह काशीपुर के किला मोहल्ला निवासी शाहनवाज का शव श्मशान घाट पर गंगे बाबा के पास खाली पड़े प्लॉट में मिला था. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. साथ हीजांच में जुट गई थी.
ये भी पढ़ेंः ग्रीन बोनस ना मिलने पर CM त्रिवेंद्र का बयान, बोले- नीति आयोग से है उम्मीद
इसी कड़ी में पुलिस ने छानबीन करते हुए घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले. साथ ही लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई. इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि मृतक शाहनवाज और उसके दोस्त सलमान को एक साथ देखा था. जिसके बाद पुलिस ने सलमान को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की. जिसमें आरोपी सलमान ने घटना का सच उगल दिया.
ये भी पढ़ेंः BJP विधायक देशराज ने अपना सरनेम बदलने का लिया निर्णय, जानें क्या है वजह ?
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने और शाहनवाज ने पहले जमकर शराब पी थी. इस दौरान शराब में खर्च हुए पैसों को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई थी. विवाद इतना बढ़ गया कि शराब के पैसे देने की जगह उसने शाहनवाज के सिर पर ईंट मारकर हत्या कर दी. एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने बताया कि सलमान के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया है.