बेरूत : इराक की संसद ने देश से अमेरिकी सेना को बाहर करने के पक्ष में मतदान किया.
सांसदों ने देश में विदेशी सेना की मौजूदगी समाप्त करने की अपील संबंधी प्रस्ताव के पक्ष में रविवार को मतदान किया. प्रस्ताव का मुख्य लक्ष्य अमेरिका को इराक के विभिन्न हिस्सों में मौजूद करीब 5,000 अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने को कहना है.
इस मतदान से दो दिन पहले अमेरिकी हवाई हमले में ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी की इराक के भीतर हत्या कर दी गई थी जिससे क्षेत्रीय तनाव नाटकीय ढंग से बढ़ गया.
इराकी प्रस्ताव में खास तौर पर उस समझौते को खत्म करने का आह्वान किया गया है जिसके तहत करीब चार साल पहले अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ लड़ने में मदद के लिए सैनिक भेजे थे.
इसे भी पढ़ें- जानिए क्या है ईरान-अमेरिका में 52 नंबर का कनेक्शन
इस प्रस्ताव को संसद के ज्यादातर शिया सदस्यों ने समर्थन दिया, जिनके पास ज्यादातर सीटें हैं.
कई सुन्नी एवं कुर्द सांसद इस सत्र में इसलिए नहीं आए क्योंकि वे इस समझौते को खत्म किए जाने के विरोध में हैं.