ETV Bharat / international

इंडोनेशिया के सुमात्रा में शक्तिशाली भूकंप से एक व्यक्ति की मौत - Indonesias Sumatra

इंडोनेशिया का सुमात्रा द्वीप में शनिवार को आए भूकंप के कारण सुमात्रा निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक घरों और भवनों के क्षतिग्रस्त होने से 11 लोग घायल हुए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 6:20 PM IST

जकार्ता : इंडोनेशिया का सुमात्रा द्वीप शनिवार को शक्तिशाली भूकंप के कारण कांप (earthquake shakes Sumatra) गया. इस भूकंप के कारण सुमात्रा निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक घरों और भवनों के क्षतिग्रस्त होने से 11 लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी. अमेरिका के भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक 5.9 की तीव्रता वाला यह भूकंप सिबोल्गा से 40 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में आया. यह भूकंप जमीन के 13 किलोमीटर नीचे आया.

सूर्योदय से पहले आए इस भूकंप के बाद भी रिक्टर पैमाने पर 5 की तीव्रता वाले दो झटके महसूस किये गये. स्थानीय पुलिस प्रमुख जोहानसन सियानतुरी ने कहा कि तरुतुंग गांव में सुरक्षित भागते समय 62 वर्षीय एक व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. उन्होंने कहा कि भूकंप के अधिकेंद्र (जमीन की सतह पर जहां भूंकप का सर्वाधिक प्रभाव दिखता है) के सबसे पास स्थित इस गांव में 11 लोग घायल हुए और कम से कम 15 घरों और इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं.

सरकार अब भी इस बात का आकलन कर रही है कि कुल कितना नुकसान हुआ है. इंडोनेशिया में 27 करोड़ से अधिक लोग रहते हैं और प्रशांत महासागर के 'रिंग ऑफ फायर' क्षेत्र में आने के कारण यहां अक्सर भूकंप, सुनामी और ज्वालामुखी आते रहते हैं.

सितंबर के महीने में कहां-कहां आया भूंकप, जानें
21 सितंबर को चिली के कंसेप्शन शहर में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए जिससे इमारतें हिल गईं थी. हालांकि, किसी क्षति की कोई सूचना नहीं मिली. वहीं, अमेरिका के लॉस एंजिलिस में 18 सितंबर को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप से कोई बड़ा नुकसान होने या किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली थी.

जानें क्यों आता है भूकंप?
धरती मुख्य तौर पर चार परतों से बनी होती हैं. इनर कोर, आउटर कोर, मैनटल और क्रस्ट। क्रस्ट और ऊपरी मैन्टल कोर को लिथोस्फेयर कहते हैं. ये 50 किलोमीटर की मोटी परत कई वर्गों में बंटी हुई है जिसे टैकटोनिक प्लेट्स कहते हैं. ये टैकटोनिक प्लेट्स अपनी जगह पर कंपन करती रहती हैं और जब इस प्लेट में बहुत ज्यादा कंपन हो जाती हैं, तो भूकंप महसूस होता है.

पढ़ें: दक्षिण सैंडविच द्वीप समूह में भूकंप के झटके

जानिए भूकंप के केंद्र और तीव्रता का क्या मतलब है?
भूकंप का केंद्र वह स्थान होता है जिसके ठीक नीचे प्लेटों में हलचल से धरती हिलने लगती है. इस स्थान पर या इसके आसपास के क्षेत्रों में भूकंप का असर ज्यादा होता है. अगर रिक्टर स्केल पर 7 या इससे अधिक की तीव्रता वाला भूकंप है तो आसपास के 40 किमी के दायरे में झटका तेज होता है.

जकार्ता : इंडोनेशिया का सुमात्रा द्वीप शनिवार को शक्तिशाली भूकंप के कारण कांप (earthquake shakes Sumatra) गया. इस भूकंप के कारण सुमात्रा निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक घरों और भवनों के क्षतिग्रस्त होने से 11 लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी. अमेरिका के भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक 5.9 की तीव्रता वाला यह भूकंप सिबोल्गा से 40 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में आया. यह भूकंप जमीन के 13 किलोमीटर नीचे आया.

सूर्योदय से पहले आए इस भूकंप के बाद भी रिक्टर पैमाने पर 5 की तीव्रता वाले दो झटके महसूस किये गये. स्थानीय पुलिस प्रमुख जोहानसन सियानतुरी ने कहा कि तरुतुंग गांव में सुरक्षित भागते समय 62 वर्षीय एक व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. उन्होंने कहा कि भूकंप के अधिकेंद्र (जमीन की सतह पर जहां भूंकप का सर्वाधिक प्रभाव दिखता है) के सबसे पास स्थित इस गांव में 11 लोग घायल हुए और कम से कम 15 घरों और इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं.

सरकार अब भी इस बात का आकलन कर रही है कि कुल कितना नुकसान हुआ है. इंडोनेशिया में 27 करोड़ से अधिक लोग रहते हैं और प्रशांत महासागर के 'रिंग ऑफ फायर' क्षेत्र में आने के कारण यहां अक्सर भूकंप, सुनामी और ज्वालामुखी आते रहते हैं.

सितंबर के महीने में कहां-कहां आया भूंकप, जानें
21 सितंबर को चिली के कंसेप्शन शहर में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए जिससे इमारतें हिल गईं थी. हालांकि, किसी क्षति की कोई सूचना नहीं मिली. वहीं, अमेरिका के लॉस एंजिलिस में 18 सितंबर को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप से कोई बड़ा नुकसान होने या किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली थी.

जानें क्यों आता है भूकंप?
धरती मुख्य तौर पर चार परतों से बनी होती हैं. इनर कोर, आउटर कोर, मैनटल और क्रस्ट। क्रस्ट और ऊपरी मैन्टल कोर को लिथोस्फेयर कहते हैं. ये 50 किलोमीटर की मोटी परत कई वर्गों में बंटी हुई है जिसे टैकटोनिक प्लेट्स कहते हैं. ये टैकटोनिक प्लेट्स अपनी जगह पर कंपन करती रहती हैं और जब इस प्लेट में बहुत ज्यादा कंपन हो जाती हैं, तो भूकंप महसूस होता है.

पढ़ें: दक्षिण सैंडविच द्वीप समूह में भूकंप के झटके

जानिए भूकंप के केंद्र और तीव्रता का क्या मतलब है?
भूकंप का केंद्र वह स्थान होता है जिसके ठीक नीचे प्लेटों में हलचल से धरती हिलने लगती है. इस स्थान पर या इसके आसपास के क्षेत्रों में भूकंप का असर ज्यादा होता है. अगर रिक्टर स्केल पर 7 या इससे अधिक की तीव्रता वाला भूकंप है तो आसपास के 40 किमी के दायरे में झटका तेज होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.