ढाकाः बांग्लादेश के उत्तरी क्षेत्र में बुधवार को मदरसा के छात्रों और शिक्षकों सहित करीब 50 यात्रियों को लेकर जा रही एक नौका के डूबने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गयी.
'ढाका ट्रिब्यून' के मुताबिक नेत्रोकोना जिला के मदान उपजिला में यह घटना हुई. मदरसा के छात्र और शिक्षकों समेत कुल 48 लोग मेमेनसिंह में नौका पर सवार हुए थे.
मदान उपजिला के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक 17 शव निकाले गए हैं और 30 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि एक यात्री का पता नहीं चल पाया है.
फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बांग्लादेश में आए दिन इस तरह के हादसे होते रहते हैं.
पढ़ेंः उत्तरी कैरोलीना में तूफान इसाईस के चलते हुआ भूस्खलन, स़ड़कें बंद
नौका के संचालन में सुरक्षा मानकों की अनदेखी, लापरवाही से परिचालन के कारण अक्सर इस तरह के हादसे होते हैं. अधिकतर मामलों में पाया जाता है कि नौका पर क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे. जून में राजधानी ढाका के पास एक नौका के डूब जाने से 32 लोगों की मौत हो गयी थी.