ETV Bharat / international

बाइडेन ने कोविड-19 की नई लहर के बीच लोगों से टीका लगवाने का किया अनुरोध - कोरोना वायरस के नए स्वरूप 'ओमीक्रोन'

बाइडेन ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी 'बूस्टर' खुराक ले ली है और टीका लगवाना हर अमेरिकी नागरिक का 'देश के प्रति कर्तव्य' है. राष्ट्रपति ने कहा कि यही एक जिम्मेदारी भरा काम है, जो हम कर सकते हैं.

बाइडन
बाइडन
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 10:27 AM IST

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति (US President) जो बाइडेन (Joe Biden) ने कोविड-19 की नई लहर (new wave of covid-19) के बीच उन लोगों से टीका लगवाने का अनुरोध किया है, जिन्होंने अब तक संक्रमण रोधी टीके नहीं लगवाए हैं. राष्ट्रपति ने कहा कि यह देश के प्रति उनका कर्तव्य है.

बाइडेन ने व्हाइट हाउस में मंगलवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस के नए स्वरूप 'ओमीक्रोन' (Omicron in America) के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए 50 करोड़ मुफ्त त्वरित जांच, अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने और टीकाकरण की रफ्तार को दोगुना किया जाएगा. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी यह अपील राजनीतिक नहीं है.

पढ़ें : महामारी के पहले वर्ष में सबसे कम दर पर अमेरिका की जनसंख्या वृद्धि

बाइडेन ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी 'बूस्टर' खुराक ले ली है और टीका लगवाना हर अमेरिकी नागरिक का 'देश के प्रति कर्तव्य' है. राष्ट्रपति ने कहा कि यही एक जिम्मेदारी भरा काम है, जो हम कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि आप सभी थक चुके हैं और परेशान हैं. हम सब चाहते हैं कि अब यह खत्म हो जाए, लेकिन हम अब भी इसका सामना कर रहे हैं. अब हमारे पास इससे निपटने के लिए पहले से अधिक हथियार हैं. हम इससे निपटने को तैयार हैं.

(पीटीआई-भाषा)

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति (US President) जो बाइडेन (Joe Biden) ने कोविड-19 की नई लहर (new wave of covid-19) के बीच उन लोगों से टीका लगवाने का अनुरोध किया है, जिन्होंने अब तक संक्रमण रोधी टीके नहीं लगवाए हैं. राष्ट्रपति ने कहा कि यह देश के प्रति उनका कर्तव्य है.

बाइडेन ने व्हाइट हाउस में मंगलवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस के नए स्वरूप 'ओमीक्रोन' (Omicron in America) के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए 50 करोड़ मुफ्त त्वरित जांच, अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने और टीकाकरण की रफ्तार को दोगुना किया जाएगा. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी यह अपील राजनीतिक नहीं है.

पढ़ें : महामारी के पहले वर्ष में सबसे कम दर पर अमेरिका की जनसंख्या वृद्धि

बाइडेन ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी 'बूस्टर' खुराक ले ली है और टीका लगवाना हर अमेरिकी नागरिक का 'देश के प्रति कर्तव्य' है. राष्ट्रपति ने कहा कि यही एक जिम्मेदारी भरा काम है, जो हम कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि आप सभी थक चुके हैं और परेशान हैं. हम सब चाहते हैं कि अब यह खत्म हो जाए, लेकिन हम अब भी इसका सामना कर रहे हैं. अब हमारे पास इससे निपटने के लिए पहले से अधिक हथियार हैं. हम इससे निपटने को तैयार हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.