वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनके देश ने कोरोना वायरस के इलाज के लिए मलेरिया रोधी दवा क्लोरोक्वीन को मंजूरी दे दी है.
ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, 'हम उस दवा को तत्काल उपलब्ध कराने जा रहे हैं और इस मामले में एफडीए (फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) ने बहुत अच्छा काम किया है.'
पढ़ें : कोविड-19 से प्रभावित शीर्ष 17 देशों में अध्ययनरत भारतीय छात्र
उन्होंने कहा, 'मंजूरी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और मंजूरी दी जा चुकी है. इस प्रक्रिया में महीनों लगते हैं, लेकिन इस मामले में तुरंत मंजूरी दे दी गई. हम वो दवा उपलब्ध कराने जा रहे हैं.'