ETV Bharat / international

ट्रंप अमेरिकी लोकतंत्र के लिए खतरा, अर्थव्यवस्था भी दांव पर : बर्नी सैंडर्स - अमेरिकी लोकतंत्र के लिए खतरा

डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद बर्नी सैंडर्स ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि रिपब्लिकन नेता अमेरिकी लोकतंत्र के लिए खतरा हैं और विज्ञान के प्रति उनकी उपेक्षा ने अर्थव्यवस्था और अमेरिकियों के जीवन को खतरे में डाल दिया है.

trump harmful for democracy
ट्रंप अमेरिकी लोकतंत्र के लिए खतरा
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 9:48 PM IST

वॉशिंगटन : डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन (डीएनसी) के शुरुआती सत्र में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ काफी तीखे प्रहार किए गए. डीएनसी को संबोधित करते हुए बर्नी सैंडर्स ने कहा कि अमेरिकी लोकतंत्र और अर्थव्यवस्था का भविष्य दांव पर है. उन्होंने लोगों से नवम्बर में होने वाले चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए जो बाइडेन (77) और उप राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस को चुनने की अपील की.

गौरतलब है कि तीन नवम्बर को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में 77 वर्षीय बाइडेन का मुकाबला मौजूदा राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से है.

सैंडर्स ने कहा, ' हमारे लोकतंत्र का भविष्य दांव पर है. हमारी अर्थव्यवस्था का भविष्य दांव पर है. हमारा ग्रह दांव पर है. हम सभी को एकसाथ आकर, डोनाल्ड ट्रंप को हराकर जो बाइडेन तथा कमला हैरिस को हमारा अगला राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनना चाहिए.'

इस बीच, न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने भी डीएनसी को संबोधित करते हुए ट्रंप पर कोरोना वायरस से निपटने के उनके तरीकों को लेकर हमला बोला.

उन्होंने कहा, 'हम सभी को पता है हमारी समस्याएं कोविड-19 से कहीं अधिक है. कोविड-19 लक्षण है, बीमारी नहीं. हमारा राष्ट्र संकट में है और कई मायनों में कोविड-19 का केवल एक लक्षण है. वायरस तब ही आप पर हमला करता है जब आपका शरीर कमजोर हो, जब वह अपनी रक्षा ना कर पाए.'

वहीं सीनेटर कोरी बुकर ने डीएनसी को संबोधित करते हुए कहा, 'हमें डोनाल्ड ट्रंप को केवल एक कार्यकाल तक सीमित करने का मौका मिला है और वह मौका अभी है.'

बुकर भी पहले राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में थे.

भारतीय अमेरिकी डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता सारा गिडिअन ने कहा कि बाइडेन के चुने जाने से अमेरिका की अर्थव्यवस्था बेहतर होगी और उनका समुदाय और मजबूत होगा.

इससे पहले अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने डीएनसी को संबोधित करते हुए कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप 'हमारे देश के लिए गलत राष्ट्रपति हैं', जिन्होंने मुश्किल हालात पैदा किए हैं.

मिशेल ने कहा, 'मैं यथासंभव ईमानदार और स्पष्ट होकर कहती हूं कि डोनाल्ड ट्रंप हमारे देश के लिए गलत राष्ट्रपति हैं. उन्हें कई बार यह साबित करने के लिए मौका मिला कि वह काम कर सकते हैं, लेकिन वह समस्याओं को उलझाते रहे. वह मौजूदा तकाजों को पूरा नहीं कर सकते. वह ऐसे शख्स नहीं, जिनकी हमें जरूरत है. यह तथ्य है.'

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप देश के लिए गलत राष्ट्रपति : मिशेल ओबामा

उल्लेखनीय है कि पार्टी का चार दिवसीय सम्मेलन विस्कोंसिन में प्रस्तावित था, लेकिन कोविड-19 के मद्देनजर सोमवार को डिजिटल माध्यम से यह शुरू हुआ. इस सम्मेलन में 55 वर्षीय सीनेटर कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी के रूप में औपचारिक तौर पर नामित किया जाएगा. भारतीय-अफ्रीकी मूल की वह प्रथम महिला होंगी, जिन्हें अमेरिका में किसी प्रमुख पार्टी द्वारा इस पद के लिए उम्मीदवार बनाया जाएगा.

वॉशिंगटन : डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन (डीएनसी) के शुरुआती सत्र में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ काफी तीखे प्रहार किए गए. डीएनसी को संबोधित करते हुए बर्नी सैंडर्स ने कहा कि अमेरिकी लोकतंत्र और अर्थव्यवस्था का भविष्य दांव पर है. उन्होंने लोगों से नवम्बर में होने वाले चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए जो बाइडेन (77) और उप राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस को चुनने की अपील की.

गौरतलब है कि तीन नवम्बर को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में 77 वर्षीय बाइडेन का मुकाबला मौजूदा राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से है.

सैंडर्स ने कहा, ' हमारे लोकतंत्र का भविष्य दांव पर है. हमारी अर्थव्यवस्था का भविष्य दांव पर है. हमारा ग्रह दांव पर है. हम सभी को एकसाथ आकर, डोनाल्ड ट्रंप को हराकर जो बाइडेन तथा कमला हैरिस को हमारा अगला राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनना चाहिए.'

इस बीच, न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने भी डीएनसी को संबोधित करते हुए ट्रंप पर कोरोना वायरस से निपटने के उनके तरीकों को लेकर हमला बोला.

उन्होंने कहा, 'हम सभी को पता है हमारी समस्याएं कोविड-19 से कहीं अधिक है. कोविड-19 लक्षण है, बीमारी नहीं. हमारा राष्ट्र संकट में है और कई मायनों में कोविड-19 का केवल एक लक्षण है. वायरस तब ही आप पर हमला करता है जब आपका शरीर कमजोर हो, जब वह अपनी रक्षा ना कर पाए.'

वहीं सीनेटर कोरी बुकर ने डीएनसी को संबोधित करते हुए कहा, 'हमें डोनाल्ड ट्रंप को केवल एक कार्यकाल तक सीमित करने का मौका मिला है और वह मौका अभी है.'

बुकर भी पहले राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में थे.

भारतीय अमेरिकी डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता सारा गिडिअन ने कहा कि बाइडेन के चुने जाने से अमेरिका की अर्थव्यवस्था बेहतर होगी और उनका समुदाय और मजबूत होगा.

इससे पहले अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने डीएनसी को संबोधित करते हुए कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप 'हमारे देश के लिए गलत राष्ट्रपति हैं', जिन्होंने मुश्किल हालात पैदा किए हैं.

मिशेल ने कहा, 'मैं यथासंभव ईमानदार और स्पष्ट होकर कहती हूं कि डोनाल्ड ट्रंप हमारे देश के लिए गलत राष्ट्रपति हैं. उन्हें कई बार यह साबित करने के लिए मौका मिला कि वह काम कर सकते हैं, लेकिन वह समस्याओं को उलझाते रहे. वह मौजूदा तकाजों को पूरा नहीं कर सकते. वह ऐसे शख्स नहीं, जिनकी हमें जरूरत है. यह तथ्य है.'

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप देश के लिए गलत राष्ट्रपति : मिशेल ओबामा

उल्लेखनीय है कि पार्टी का चार दिवसीय सम्मेलन विस्कोंसिन में प्रस्तावित था, लेकिन कोविड-19 के मद्देनजर सोमवार को डिजिटल माध्यम से यह शुरू हुआ. इस सम्मेलन में 55 वर्षीय सीनेटर कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी के रूप में औपचारिक तौर पर नामित किया जाएगा. भारतीय-अफ्रीकी मूल की वह प्रथम महिला होंगी, जिन्हें अमेरिका में किसी प्रमुख पार्टी द्वारा इस पद के लिए उम्मीदवार बनाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.