रांची : अभिनेत्री राखी सावंत विवाद की वजह से मुश्किल में फंसती नजर आ रहीं हैं. उनके खिलाफ झारखंड की राजधानी रांची के एससी-एसटी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. केंद्रीय सरना समिति ने यह एफआईआर दर्ज कराई है. केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की का कहना है कि राखी सावंत का वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें उन्होंने जो पोशाक पहने हैं उसे आदिवासी लुक बताया जा रहा है, यह आदिवासियों का अपमान करता है.
उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के लोग इस तरह के कपड़े नहीं पहनते हैं. राखी सावंत के कारण आदिवासी समाज की बदनामी हुई है. शिकायत में कहा गया है कि उन्होंने जो कपड़ा पहना है वह बेली डांस में पहना जाने वाला कपड़ा है. राखी सावंत ने जिस तरीके से वीडियो में हरकत की है, वो पूरे आदिवासी समाज को आहत करता है. आदिवासियों की संस्कृति और वेशभूषा अलग है.
अजय तिर्की का कहना है कि आदिवासी समाज राखी सावंत पर कार्रवाई की मांग करता है. साथ ही राखी सावंत का बहिष्कार करने का ऐलान करता है. उन्होंने कहा कि ऐसे तमाम लोग जो आदिवासियों का आदर नहीं करते हैं, उनका भी आदिवासी समाज एकजुट होकर विरोध करेगा. उन्होंने कहा कि आज एसटीएससी थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. जल्द ही आदिवासी समाज से आने वाले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को ज्ञापन दिया जाएगा. इसके साथ ही बॉलीवुड से जुड़े लोगों को भी इसको लेकर ज्ञापन दिया जाएगा. अजय तिर्की ने कहा कि जब तक राखी सावंत आदिवासी समाज से माफी नहीं मांगती हैं, तब तक झारखंड में किसी भी प्रकार के उनके फंक्शन पर रोक लगी रहेगी. साथ ही आदिवासी समाज गिरफ्तारी की मांग करता रहेगा.
यह भी पढ़ें- 'सिंघम' की अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने दिया बेटे को जन्म, रखा ये नाम