मुंबई: नाइजीरियाई सिंगर रेमा, जो अपने हिट सिंगल 'कम डाउन' के साथ दुनिया भर में फेमस हैं, वर्तमान में भारत के नेशनवाइट टूर पर हैं. मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद में अपना परफॉर्मेंस शो करने के बाद वह रियलिटी टीवी शो 'द कपिल शर्मा शो' में दिखाई देंगे. इससे पहले के सीजन में जैकी चैन और ब्रेट ली जैसे अंतर्राष्ट्रीय अतिथि रहे हैं जो शो में आए हैं. रेमा इस सीजन में आने वाली पहली इंटरनेशनल गेस्ट हैं.
सूत्रों के मुताबिक, 'द कपिल शर्मा शो' में नाइजीरियाई रैपर रेमा सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर आ रहे हैं. 'कम डाउन' सिंगर इस सीजन के पहले इंटरनेशनल आर्टिस्ट हैं. बता दें कि नाइजीरियाई रैपर रेमा विज्किड और बर्ना बॉय जैसे म्यूजिशियन संग अफ्रोबीट्स म्यूजिक बनाने के लिए जाने जाते हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
11 फरवरी, 2022 को रेमा ने अपने डेब्यू स्टूडियो एल्बम 'रेव एंड रोजेज' से 'कम डाउन' रिलीज किया. इसके 25 अगस्त 2022 को अमेरिकी सिंगर सेलेना गोमेज संग गाने का रीमिक्स रिलीज किया गया, जिसके बाद इसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. इस पर कई रील्स भी बनी हैं.सिंगर को उनके सिंगल 'डुम्बी' के लिए भी जाना जाता है, जो कि सबसे लोकप्रिय अफ्रोबीट गानों में से एक है.
उन्होंने हाल ही में भारत के अलग-अलग शहरों में परफॉर्म किया था. इस दौरान नाइजीरियाई रैपर और बॉलीवुड एक्ट्रेस-डांसर नोरा फतेही का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें दोनों स्टेज शेयर करते नजर आए थे. दोनों को 'नाच मेरी रानी' पर डांस करते देखा गया था. अब, रैपर कपिल के शो में सेलेब्रिटी गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: मनीष मल्होत्रा के कॉस्ट्यूम में Calm Down Singer इंडिया में करेगा परफॉर्म