मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर, कॉमेडियन और एक्टर सतीश कौशिक के अचानक निधन से फिल्म जगत में मातम पसर गया है. 66 साल के सतीश कौशिक बिल्कुल फिट थे और उन्होंने खूब होली भी खेली थी फिर होली के अगले दिन सतीश कौशिक का निधन कैसे हो गया. सतीश कौशिक का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है. हार्ट अटैक की वजह से कई स्टार्स पहले ही दम तोड़ चुके हैं, जिसमें सतीश कौशिक भी शामिल हो गये हैं. सवाल यही है कि सतीश कौशिक निधन से पहले कहां थे और क्या कर रहे थे और कैसे अचानक यह दिल दहला देने वाला हादसा हुआ?
निधन के वक्त कहां थे सतीश कौशिक?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सतीश कौशिक होली खेलने के बाद गुरुग्राम गए थे और बताया जा रहा है कि यहां उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा. जब उन्हें हार्ट अटैक आया वह कार में जा रहे थे. ऐसे में कार को सीधा फोर्टिस हॉस्पिटल की ओर मोड़ा गया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन कहा जा रहा है कि अस्पताल जाने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया था.
कहां होगा एक्टर का पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार?
बताया जा रहा है कि दिल्ली में पोस्टमार्टम होने के बाद एक्टर के शव को मुंबई लाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा. गौरतलब है कि सतीश कौशिक का शव दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में है. सतीश कौशिक के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ चुकी है और वे एक्टर के निधन पर भारी मन से शोक जता रहे हैं. वहीं, सबसे ज्यादा दुख इस बात का है जिस इंसान ने बीते दिन जमकर होली खेली वो अचानक कैसे चला गया. सतीश कौशिक की आत्मा को शांति मिले.
ये भी पढ़ें : Satish Kaushik Holi Pics : सतीश कौशिक ने स्टार्स संग जमकर खेली थी होली, अब सभी को कर गए बेरंग