ETV Bharat / entertainment

Madhuri Dixit : माधुरी दीक्षित ने एप्पल CEO टिम कुक के साथ उठाया टेस्टी वड़ा पाव का लुत्फ, बोली- Better Welcome To Mumbai - माधुरी दीक्षित वड़ा पाव

फिल्म इंडस्ट्री की धक-धक गर्ल ने एप्पल के सीईओ टिम कुक के साथ फेमस वड़ा पाव की स्वाद का लुत्फ उठाया. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैंस को झलक भी दिखाई है. यहां देखें.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 9:12 PM IST

मुंबई: हमारे देश की मान्यता रही है 'अतिथि देवो भव', जिसका अर्थ है कि हम गेस्ट को भगवान की तरह मानते हैं और उसकी मेहमानवाजी में कोई भी कसर नहीं छोड़ते हैं. इसी क्रम में फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत धक-धक गर्ल की नाम से फेमस एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित एप्पल के सीईओ टिम कुक का खूबसूरत अंदाज में स्वागत करती नजर आईं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कीं, जिसमें वह टिम कुक के साथ मुंबई का फेमस टेस्टी वड़ा पाव खाती नजर आ रही हैं.

अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर टिम कुक के साथ माधुरी ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह टिम कुक के साथ एक रेस्टूरेंट में बैठी नजर आ रही हैं और उनकी टेबल पर फ्राई राइस, वड़ा पाव रखा हुआ है. माधुरी, टिम के साथ हंसते हुए कुछ बात करती नजर आ रही हैं और उन दोनों की हाथ में वड़ा पाव है. माधुरी ने पोस्ट को शेयर कर कैप्शन में लिखा 'मुंबई में वड़ा पाव से बेहतर स्वागत के बारे में नहीं सोच सकती.

बता दें कि टिम कुक बिजनेस सिलसिले में भारत की यात्रा पर निकले हुए हैं. कुक, देश भर के कई प्रसिद्ध मशहूर हस्तियों से मिल रहे हैं. सोमवार को टिम कुक ने बॉलीवुड की 'धक धक' गर्ल माधुरी दीक्षित से मुलाकात की. इसके बाद दोनों ने फेमस महाराष्ट्रीयन स्ट्रीट फूड स्नैक वड़ा पाव का साथ में लुत्फ उठाया. टिम कुक ने वड़ा पाव से परिचय कराने के लिए माधुरी का शुक्रिया भी अदा किया. उन्होंने लिखा, मेरा पहला वड़ा पाव पेश करने के लिए धन्यवाद माधुरी दीक्षित, यह स्वादिष्ट था.

रिपोर्ट्स के अनुसार टिम कुक ने अरबपति बिजनेसमैन मुकेश अंबानी से भी उनके आवास एंटिला में मुलाकात की. बैठक में रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी और रिलायंस रिटेल की चेयरपर्सन ईशा अंबानी भी मौजूद थीं. टिम कुक यहां कंपनी का पहला रिटेल स्टोर लॉन्च करने के लिए भारत पहुंचे हैं.

यह भी पढ़ें: Madhuri Dixit: मुंबई में पति श्रीराम नेने के साथ लंच डेट पर निकलीं माधुरी दीक्षित, रेस्तरां में किये गये स्पॉट

मुंबई: हमारे देश की मान्यता रही है 'अतिथि देवो भव', जिसका अर्थ है कि हम गेस्ट को भगवान की तरह मानते हैं और उसकी मेहमानवाजी में कोई भी कसर नहीं छोड़ते हैं. इसी क्रम में फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत धक-धक गर्ल की नाम से फेमस एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित एप्पल के सीईओ टिम कुक का खूबसूरत अंदाज में स्वागत करती नजर आईं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कीं, जिसमें वह टिम कुक के साथ मुंबई का फेमस टेस्टी वड़ा पाव खाती नजर आ रही हैं.

अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर टिम कुक के साथ माधुरी ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह टिम कुक के साथ एक रेस्टूरेंट में बैठी नजर आ रही हैं और उनकी टेबल पर फ्राई राइस, वड़ा पाव रखा हुआ है. माधुरी, टिम के साथ हंसते हुए कुछ बात करती नजर आ रही हैं और उन दोनों की हाथ में वड़ा पाव है. माधुरी ने पोस्ट को शेयर कर कैप्शन में लिखा 'मुंबई में वड़ा पाव से बेहतर स्वागत के बारे में नहीं सोच सकती.

बता दें कि टिम कुक बिजनेस सिलसिले में भारत की यात्रा पर निकले हुए हैं. कुक, देश भर के कई प्रसिद्ध मशहूर हस्तियों से मिल रहे हैं. सोमवार को टिम कुक ने बॉलीवुड की 'धक धक' गर्ल माधुरी दीक्षित से मुलाकात की. इसके बाद दोनों ने फेमस महाराष्ट्रीयन स्ट्रीट फूड स्नैक वड़ा पाव का साथ में लुत्फ उठाया. टिम कुक ने वड़ा पाव से परिचय कराने के लिए माधुरी का शुक्रिया भी अदा किया. उन्होंने लिखा, मेरा पहला वड़ा पाव पेश करने के लिए धन्यवाद माधुरी दीक्षित, यह स्वादिष्ट था.

रिपोर्ट्स के अनुसार टिम कुक ने अरबपति बिजनेसमैन मुकेश अंबानी से भी उनके आवास एंटिला में मुलाकात की. बैठक में रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी और रिलायंस रिटेल की चेयरपर्सन ईशा अंबानी भी मौजूद थीं. टिम कुक यहां कंपनी का पहला रिटेल स्टोर लॉन्च करने के लिए भारत पहुंचे हैं.

यह भी पढ़ें: Madhuri Dixit: मुंबई में पति श्रीराम नेने के साथ लंच डेट पर निकलीं माधुरी दीक्षित, रेस्तरां में किये गये स्पॉट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.