ETV Bharat / entertainment

रामलीला के कलाकारों का दर्द बताने आ रही फिल्म 'मंडली', इस नवरात्रि स्टेज के पीछे का उठेगा पर्दा! - फिल्म मंडली रिलीज

वाराणसी में आज फिल्म 'मंडली' के कलाकारों (Artists Of Film Mandali In Varanasi) ने भ्रमण किया. यही नहीं फिल्म के कलाकारों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference Of Film Mandali Artists) कर अपनी आने वाली फिल्म के बारे में चर्चा की. यह फिल्म इसी महीने रिलीज होगी. जानिए यह फिल्म किस थीम पर बनी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 15, 2023, 10:16 PM IST

वाराणसी: नवरात्रि के मौके पर रामलीला की चर्चा जोरों पर है. हर साल होने वाली रामलीला के बारे में आप जानते ही होंगे. इसमें कलाकार अलग-अलग पात्रों को खूबसूरती से हमारे सामने प्रस्तुत करते हैं. मगर क्या आपको मालूम है कि मंच पर इन मुस्कुराते चेहरों के पीछे शोषण और पीड़ा होती है. रामलीला के बहाने इसके आयोजक पैसों के लालच के चलते बार-बालाओं का अश्लील नृत्य करवाते हैं. अगर आपने इसे बस सुना ही होगा तो अब मौका है इसे सामने से देखने का. दरअसल, इन्हीं मुद्दों को उठाती फिल्म 'मंडली' रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में इन कालकारों के दर्द को बखूबी बयान किया गया है.

फिल्म 'मंडली' रामलीला में अभिनय करने वाले कलाकारों को केंद्र में रखकर बनाई गई है. इसमें पर्दे के पीछे इन कलाकारों के साथ हो रहे शोषण पर चर्चा की गई है. फिल्म का निर्देशन 'पैडमैन' और 'केसरी' जैसी बड़ी फिल्मों में अभिनय कर चुके राकेश चतुर्वेदी 'ओम' ने किया है. रामलीला की थीम पर बनी फिल्म 'मंडली' की टीम वाराणसी पहुंची थी. इस दौरान फिल्म के कलाकार भी आए थे. वाराणसी के पराडकर स्मृति भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर टीम ने अपनी आने वाली फिल्म को लेकर चर्चा की. उसके साथ ही फिल्म के किरदारों के बारे में भी बात की. 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में यह रिलीज होने के लिए तैयार है.

रामलीला की थीम पर बनी है फिल्म 'मंडली'

फिल्म के विषय को लेकर निर्माता प्रशांत बताते हैं कि फिल्म की कहानी कुछ ऐसे कलाकारों के इर्द-गिर्द घूमती है जो रामलीला मंडली में काम करते हैं. धर्म ग्रन्थ रामायण के किरदारों को कलाकार मंडली अपनी कला से समाज के बीच प्रदर्शित करती है. फिल्म के विषयवस्‍तु में रामायण में आस्‍था, समाज के शक्तिशाली लोगों के बीच संघर्ष और दर्शकों के आकर्षण को बनाने के लिए अश्लील नृत्यों का समावेश व्यक्तिगत लाभ के करने पर केंद्रित है. जहां रामलीला में परदे के पीछे का शोषण भी है तो दूसरी ओर फिल्म 'मंडली' शक्ति और विश्वास को दर्शकों के सामने लेकर आती है.

फिल्म के कलाकारों ने किया वाराणसी भ्रमण

फिल्म के कलाकार आंचल मुंजाल और अभिषेक दुहान भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे. इस दौरान कलाकारों ने वाराणसी में विभिन्‍न स्‍थलों पर भ्रमण किया और अपने प्रशंसकों से भी इस दौरान मुलाकात की. इस फिल्म में अभिनेता अभिषेक दुहान, आंचल मुंजाल, रजनीश दुग्गल और बृजेंद्र काला मुख्य भूमिका में है. रेल्टिक पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को प्रशांत कुमार गुप्ता, गीतिका गुप्ता और नीटू सबरवाल ने निर्माण किया है. फिल्म में अभिनेता विनीत कुमार, कंवलजीत सिंह, अलका अमीन, अश्वथ भट्ट, सहर्ष शुक्ला और नीरज सूद जैसे कलाकार भी रामलीला के मंच के पीछे के परदे को उठाते नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: डांस शो 'चक धूम धूम' फेम स्पर्श श्रीवास्तव ने मां की सुरक्षा के लिए लगाई गुहार, बोले- प्लीज सपोर्ट करें

वाराणसी: नवरात्रि के मौके पर रामलीला की चर्चा जोरों पर है. हर साल होने वाली रामलीला के बारे में आप जानते ही होंगे. इसमें कलाकार अलग-अलग पात्रों को खूबसूरती से हमारे सामने प्रस्तुत करते हैं. मगर क्या आपको मालूम है कि मंच पर इन मुस्कुराते चेहरों के पीछे शोषण और पीड़ा होती है. रामलीला के बहाने इसके आयोजक पैसों के लालच के चलते बार-बालाओं का अश्लील नृत्य करवाते हैं. अगर आपने इसे बस सुना ही होगा तो अब मौका है इसे सामने से देखने का. दरअसल, इन्हीं मुद्दों को उठाती फिल्म 'मंडली' रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में इन कालकारों के दर्द को बखूबी बयान किया गया है.

फिल्म 'मंडली' रामलीला में अभिनय करने वाले कलाकारों को केंद्र में रखकर बनाई गई है. इसमें पर्दे के पीछे इन कलाकारों के साथ हो रहे शोषण पर चर्चा की गई है. फिल्म का निर्देशन 'पैडमैन' और 'केसरी' जैसी बड़ी फिल्मों में अभिनय कर चुके राकेश चतुर्वेदी 'ओम' ने किया है. रामलीला की थीम पर बनी फिल्म 'मंडली' की टीम वाराणसी पहुंची थी. इस दौरान फिल्म के कलाकार भी आए थे. वाराणसी के पराडकर स्मृति भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर टीम ने अपनी आने वाली फिल्म को लेकर चर्चा की. उसके साथ ही फिल्म के किरदारों के बारे में भी बात की. 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में यह रिलीज होने के लिए तैयार है.

रामलीला की थीम पर बनी है फिल्म 'मंडली'

फिल्म के विषय को लेकर निर्माता प्रशांत बताते हैं कि फिल्म की कहानी कुछ ऐसे कलाकारों के इर्द-गिर्द घूमती है जो रामलीला मंडली में काम करते हैं. धर्म ग्रन्थ रामायण के किरदारों को कलाकार मंडली अपनी कला से समाज के बीच प्रदर्शित करती है. फिल्म के विषयवस्‍तु में रामायण में आस्‍था, समाज के शक्तिशाली लोगों के बीच संघर्ष और दर्शकों के आकर्षण को बनाने के लिए अश्लील नृत्यों का समावेश व्यक्तिगत लाभ के करने पर केंद्रित है. जहां रामलीला में परदे के पीछे का शोषण भी है तो दूसरी ओर फिल्म 'मंडली' शक्ति और विश्वास को दर्शकों के सामने लेकर आती है.

फिल्म के कलाकारों ने किया वाराणसी भ्रमण

फिल्म के कलाकार आंचल मुंजाल और अभिषेक दुहान भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे. इस दौरान कलाकारों ने वाराणसी में विभिन्‍न स्‍थलों पर भ्रमण किया और अपने प्रशंसकों से भी इस दौरान मुलाकात की. इस फिल्म में अभिनेता अभिषेक दुहान, आंचल मुंजाल, रजनीश दुग्गल और बृजेंद्र काला मुख्य भूमिका में है. रेल्टिक पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को प्रशांत कुमार गुप्ता, गीतिका गुप्ता और नीटू सबरवाल ने निर्माण किया है. फिल्म में अभिनेता विनीत कुमार, कंवलजीत सिंह, अलका अमीन, अश्वथ भट्ट, सहर्ष शुक्ला और नीरज सूद जैसे कलाकार भी रामलीला के मंच के पीछे के परदे को उठाते नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: डांस शो 'चक धूम धूम' फेम स्पर्श श्रीवास्तव ने मां की सुरक्षा के लिए लगाई गुहार, बोले- प्लीज सपोर्ट करें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.