नैनीताल(उत्तराखंड): फिल्म अभिनेता अभय देओल इन दिनों नैनीताल में हैं. अभय देओल नैनीताल की सुंदर और शांत वादियों का आनंद ले रहे हैं. अभय देओल नैनीताल में फिल्म बन टिक्की की शूटिंग कर रहे हैं. आज अभय देओल नैनीताल की ठंडी सड़क पर शूटिंग के अन्य लोगों के साथ मॉर्निंग वॉक करते नजर आये.
बातचीत के दौरान अभय देओल ने कहा नैनीताल का मौसम बेहद सुहावना है. बीते 20 दिनों से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. जिसमें वह काफी थक गए. अभय देओल ने कहा नैनीताल का मौसम इतना साफ है कि उन्हें कभी थकान का एहसास नहीं हुआ. अभय देओल ने कहा वह पहली दफा नैनीताल घूमने आए हैं. उन्हें यहां की वादियां और लोग बेहद पसंद आए है. जल्द ही वे परिवार के सदस्यों के साथ घूमने के लिए उत्तराखंड समेत नैनीताल के क्षेत्र में पहुंचेंगे.
ये भी पढे़ं- फिल्म सैम बहादुर के 'मेहर सिंह' पहुंचे हरिद्वार, गंगा आरती में लिया हिस्सा, साझा किये शूटिंग के अनुभव
फिल्म अभिनेता अभय देओल ने कहा उत्तराखंड के बारे में जितना सुना था उत्तराखंड उससे अधिक सुंदर है. अभय देओल नैनीताल के जिस होटल में रुके हैं, वहां पर उन्हें उत्तराखंडी व्यंजन परोसे जा रहे हैं. जिसमें भांग की चटनी,आलू के गुटके, नींबू का सना, गहत और भट्ट की दाल, मंडुवे की रोटी शामिल है. अभय देओल ने बताया बन टिक्की फिल्म दो स्कूली बच्चों पर आधारित है. जिसमें उनके बाल्यकाल और उनकी पसंदीदा नैनीताल की प्रसिद्ध बंन टिक्की की कहानी पर आधारित है.
ये भी पढे़ं- अटल जी से मिलने के लिए हो जाइए तैयार!, इस दिन रिलीज होगा Main ATAL Hoon का ट्रेलर
वहीं, फिल्म निर्देशक दिनेश मल्होत्रा ने बताया फिल्म की 70 फीसदी शूटिंग नैनीताल और आसपास के क्षेत्रों में होनी है. जिसमें उत्तराखंड की सुंदरता और यहां के संस्कृति को दिखाया गया है. फिल्में अधिकांश किरदार उत्तराखंड की मूल निवासी हैं. नैनीताल के बाद फिल्म की शूटिंग का बचा हुआ हिस्सा मुंबई में शूट किया जाएगा. जिनके करीब 2 महीने बाद फिल्म को रिलीज किया जाएगा.