ETV Bharat / entertainment

बॉलीवुड एक्टर अभय देओल को भाया नैनीताल, सर्द मौसम में की शूटिंग, उत्तराखंडी व्यंजन का उठाया लुत्फ

Abhay Deol in Nainital नैनीताल में इन दिनों फिल्म बन टिक्की की शूटिंग चल रही है. जिसके लिए फिल्म अभिनेता अभय देओल नैनीताल पहुंचे हैं. फिल्म अभिनेता अभय देओल को नैनाताल की वादियां खूब भा रही हैं. साथ ही अभय देओल उत्तराखंड व्यंजन का लुत्फ भी नैनीताल में उठा रहे हैं.

Abhay Deol in Nainital
बॉलीवुड एक्टर अभय देओल को भाया नैनीताल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 16, 2023, 8:15 PM IST

Updated : Dec 17, 2023, 6:28 AM IST

बॉलीवुड एक्टर अभय देओल को भाया नैनीताल

नैनीताल(उत्तराखंड): फिल्म अभिनेता अभय देओल इन दिनों नैनीताल में हैं. अभय देओल नैनीताल की सुंदर और शांत वादियों का आनंद ले रहे हैं. अभय देओल नैनीताल में फिल्म बन टिक्की की शूटिंग कर रहे हैं. आज अभय देओल नैनीताल की ठंडी सड़क पर शूटिंग के अन्य लोगों के साथ मॉर्निंग वॉक करते नजर आये.

बातचीत के दौरान अभय देओल ने कहा नैनीताल का मौसम बेहद सुहावना है. बीते 20 दिनों से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. जिसमें वह काफी थक गए. अभय देओल ने कहा नैनीताल का मौसम इतना साफ है कि उन्हें कभी थकान का एहसास नहीं हुआ. अभय देओल ने कहा वह पहली दफा नैनीताल घूमने आए हैं. उन्हें यहां की वादियां और लोग बेहद पसंद आए है. जल्द ही वे परिवार के सदस्यों के साथ घूमने के लिए उत्तराखंड समेत नैनीताल के क्षेत्र में पहुंचेंगे.

ये भी पढे़ं- फिल्म सैम बहादुर के 'मेहर सिंह' पहुंचे हरिद्वार, गंगा आरती में लिया हिस्सा, साझा किये शूटिंग के अनुभव

फिल्म अभिनेता अभय देओल ने कहा उत्तराखंड के बारे में जितना सुना था उत्तराखंड उससे अधिक सुंदर है. अभय देओल नैनीताल के जिस होटल में रुके हैं, वहां पर उन्हें उत्तराखंडी व्यंजन परोसे जा रहे हैं. जिसमें भांग की चटनी,आलू के गुटके, नींबू का सना, गहत और भट्ट की दाल, मंडुवे की रोटी शामिल है. अभय देओल ने बताया बन टिक्की फिल्म दो स्कूली बच्चों पर आधारित है. जिसमें उनके बाल्यकाल और उनकी पसंदीदा नैनीताल की प्रसिद्ध बंन टिक्की की कहानी पर आधारित है.
ये भी पढे़ं- अटल जी से मिलने के लिए हो जाइए तैयार!, इस दिन रिलीज होगा Main ATAL Hoon का ट्रेलर

वहीं, फिल्म निर्देशक दिनेश मल्होत्रा ने बताया फिल्म की 70 फीसदी शूटिंग नैनीताल और आसपास के क्षेत्रों में होनी है. जिसमें उत्तराखंड की सुंदरता और यहां के संस्कृति को दिखाया गया है. फिल्में अधिकांश किरदार उत्तराखंड की मूल निवासी हैं. नैनीताल के बाद फिल्म की शूटिंग का बचा हुआ हिस्सा मुंबई में शूट किया जाएगा. जिनके करीब 2 महीने बाद फिल्म को रिलीज किया जाएगा.

बॉलीवुड एक्टर अभय देओल को भाया नैनीताल

नैनीताल(उत्तराखंड): फिल्म अभिनेता अभय देओल इन दिनों नैनीताल में हैं. अभय देओल नैनीताल की सुंदर और शांत वादियों का आनंद ले रहे हैं. अभय देओल नैनीताल में फिल्म बन टिक्की की शूटिंग कर रहे हैं. आज अभय देओल नैनीताल की ठंडी सड़क पर शूटिंग के अन्य लोगों के साथ मॉर्निंग वॉक करते नजर आये.

बातचीत के दौरान अभय देओल ने कहा नैनीताल का मौसम बेहद सुहावना है. बीते 20 दिनों से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. जिसमें वह काफी थक गए. अभय देओल ने कहा नैनीताल का मौसम इतना साफ है कि उन्हें कभी थकान का एहसास नहीं हुआ. अभय देओल ने कहा वह पहली दफा नैनीताल घूमने आए हैं. उन्हें यहां की वादियां और लोग बेहद पसंद आए है. जल्द ही वे परिवार के सदस्यों के साथ घूमने के लिए उत्तराखंड समेत नैनीताल के क्षेत्र में पहुंचेंगे.

ये भी पढे़ं- फिल्म सैम बहादुर के 'मेहर सिंह' पहुंचे हरिद्वार, गंगा आरती में लिया हिस्सा, साझा किये शूटिंग के अनुभव

फिल्म अभिनेता अभय देओल ने कहा उत्तराखंड के बारे में जितना सुना था उत्तराखंड उससे अधिक सुंदर है. अभय देओल नैनीताल के जिस होटल में रुके हैं, वहां पर उन्हें उत्तराखंडी व्यंजन परोसे जा रहे हैं. जिसमें भांग की चटनी,आलू के गुटके, नींबू का सना, गहत और भट्ट की दाल, मंडुवे की रोटी शामिल है. अभय देओल ने बताया बन टिक्की फिल्म दो स्कूली बच्चों पर आधारित है. जिसमें उनके बाल्यकाल और उनकी पसंदीदा नैनीताल की प्रसिद्ध बंन टिक्की की कहानी पर आधारित है.
ये भी पढे़ं- अटल जी से मिलने के लिए हो जाइए तैयार!, इस दिन रिलीज होगा Main ATAL Hoon का ट्रेलर

वहीं, फिल्म निर्देशक दिनेश मल्होत्रा ने बताया फिल्म की 70 फीसदी शूटिंग नैनीताल और आसपास के क्षेत्रों में होनी है. जिसमें उत्तराखंड की सुंदरता और यहां के संस्कृति को दिखाया गया है. फिल्में अधिकांश किरदार उत्तराखंड की मूल निवासी हैं. नैनीताल के बाद फिल्म की शूटिंग का बचा हुआ हिस्सा मुंबई में शूट किया जाएगा. जिनके करीब 2 महीने बाद फिल्म को रिलीज किया जाएगा.

Last Updated : Dec 17, 2023, 6:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.