रुद्रपुर: नगर में 23 अक्टूबर को कुछ बदमाशों ने एक मोबाइल शोरूम से लगभग 40 लाख के मोबाइल उड़ा दिए. अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. चोरी के इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ बदमाश मोबाइल दुकान के अंदर मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. सीसीटीवी वीडियो हाथ लगने के बाद जिले के एसएसपी के निर्देश पर 4 टीमें गठित कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी गई है.
बता दें कि इस घटना का तब पता चला जब 24 अक्टूबर को कर्मचारियों के दुकान खोलते ही उन्हें अंदर का दरवाजा खुला मिला. साथ ही दुकान में रखे सभी फोन गायब थे. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. वीडियो में आरोपियों का चेहरा मास्क से ढका हुआ है.
यह भी पढ़ें: हरियाणा : निर्दलीयों के बूते सरकार बनाएगी BJP, गोपाल कांडा और रणजीत चौटाला दिल्ली रवाना
वहीं एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने मामले की जांच के लिए चार टीमें गठित कर दी हैं. साथ ही चोरी हुए मोबाइलों को सर्विलांस पर लगाया गया है. एसपी सिटी देवेंद्र पींचा ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.