रुद्रपुर: सर्दियों के मौसम में धुंध के चलते होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए परिवहन विभाग का प्रवर्तन दल विशेष अभियान चला रहा है. जिसके तहत रैश ड्राइविंग करने वालों और वाहन चलाते वक्त मोबाइल का इस्तेमाल करने वालों पर भी नकेल कसी जा रही है. अभी तक प्रवर्तन दल 90 चालकों के मोबाइल फोन सीज कर उनपर चालान की कार्रवाई कर चुका है. बुधवार को भी टीम ने तेज गति से वाहन चलाने पर दो वाहनों को सीज किया और दो दर्जन से अधिक वाहनों के चालान किये.
बता दें कि कोहरे के चलते हो रहे सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए परिवहन विभाग का प्रवर्तन दल नियमों के विरुद्ध वाहन चला रहे चालकों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है. जिसके लिए प्रवर्तन दल ने दो टीमों का गठन किया है. अधिकांश वाहन चालकों पर तेज गति से वाहन चलाने को लेकर चालान किए जा रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को वाहन चलाते समय फोन पर बात करने पर टीम ने एक वाहन चालके के मोबाइल को अगले 24 घंटों के लिए सीज किया है. साथ ही दो दर्जन से अधिक वाहन स्वामियों के चालान किये हैं.
ये भी पढ़े: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, नशे की हालत में पार कर रहा था रेलवे ट्रैक
वहीं, प्रवर्तन दल के इंचार्ज एआरटीओ असित झा ने बताया कि परिवहन विभाग का प्रवर्तन दल लगातार कार्रवाई कर रहा है. उन्होंने बताया कि सर्दियों के मौसम में कोहरे के चलते सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ जाता है. जिसे ध्यान में रखते हुए प्रवर्तन दल तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों और वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने वाले चालकों पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है.