रुड़की: शहर की गंगनहर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बीते 31 दिसंबर को रामनगर के यादवपुरी कॉलोनी में हुई लूट की घटना का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने घटना में शामिल पांच बदमाशों में से चार को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक बदमाश अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है.
यह भी पढ़ें: विकासनगर: विभागीय लापरवाही के चलते अधर में लटका बारात घर का निर्माण
पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर लूटा गया सामान भी बरामद कर लिया है. वहीं बदमाशों के पास से पुलिस ने तीन तमंचा, जिंदा कारतूस के साथ एक मारुति ईको कार बरामद की है.
बता दें कि 31 दिसंबर को रामनगर के यादवपुरी में अज्ञात बदमाशों ने एक उद्योगपति के घर में घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. लूटपाट में बदमाशों ने घर से सोने के 6 सिक्के, एक सोने की चेन, एक जोड़ी सोने के कंगन और कुछ नकदी को लूटा था. जिसके बाद फरार बदमाशों की खोजबीन में पुलिस लगी हुई थी. वहीं रविवार सुबह पुलिस ने सूचना मिलत ही बदमाशों को धर दबोचा.