रुड़कीः उत्तराखंड में 39 लोगों को मौत की नींद सुलाने वाले शराब कांड के मुख्य आरोपी बाप बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसका खुलासा एसएसपी जनमेजय खंडूरी ने रुड़की कोतवाली में किया है. शराब कांड का मुख्य आरोपी सहारनपुर जिले के थाना गागलहेड़ी ग्राम पुन्डेट का रहने वाला बताया जा रहा है, जो कच्ची शराब बनाने और बेचने का काम करता था. हाल ही में कच्ची शराब पीने से हुई मौते भी उसी के द्वारा सप्लाई की गयी शराब के कारण हुई है.
हरिद्वार एसएसपी जन्मेयजय खंडूरी ने बताया कि शराब कांड के मुख्य आरोपी बाप बेटे को गिरफ्तार किया गया है, आरोपी उत्तरप्रदेश के थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के गाव पुन्डेट के रहने वाले हैं. आरोपी सरदार हरदेव सिंह और पिता सुखविंदर उर्फ सुक्कड़ कच्ची शराब बनाने और बेचने का काम करते थे. सुखविंदर ने पुलिस को बताया कि लगभग 6-7 दिन पहले अर्जुन पुत्र नारायण से एक ड्रम यानी 200 लीटर शराब 26,000 रुपये में खरीदी थी. उसी शराब से उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में लोगों की जानें गयीं.
आरोपी हरदेव के अनुसार बाकी बची 150 लीटर कच्ची शराब अर्जुन को वापस कर दी गयी थी, जब आरोपी बाप बेटे को शराब पीने से मौते होने की खबर लगी तो दोनों फरार हो गए थे, एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि दोनों आरोपियों को थाना झबरेड़ा के इकबालपुर फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की है, पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है, फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.