रुड़की: नगर में बीती रात बाइक सावर बदमाशों ने एक ई-रिक्शा चालक से पता पूछने के बहाने लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने चालक को हमला कर गंभीर रूप से घायल करके मोबाइल, पैसे और ई-रिक्शा की बैट्री लूटकर फरार हो गए. आनन-फानन में राहगीरों ने सड़क किनारे घायल पड़े चालक को देखकर रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को इसकी सूचना दी. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है, जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.
बता दें कि मामला शनिवार रात का है. जब सुनहरा रोड स्थित मंगल विहार का रहने वाला रमेश चंद्र अपने ई-रिक्शा से वापस रुड़की लौट रहा था. इसी बीच रास्ते में कुछ बाइक सवार बदमाशों ने पता पूछने के बहाने पीछे से रमेश के सिर पर तेज वार कर दिया. जिससे रमेश गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद बाइक सवार बदमाश उसका मोबाइल, पैसे और रिक्शा की बैट्री लेकर फरार हो गए.
पढ़ें:हाई अलर्ट पर कॉर्बेट नेशनल पार्क, कर्मचारियों की होली पर छुट्टीयां निरस्त
वहीं, ई-रिक्शा चालक को घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ा देख राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और रमेश को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने रमेश की गंभीर हालत को देखते हुए उसे ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया.
इस मामले में कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला लूट का नहीं लग रहा है. मामले की जांच की जा रही है. सही तथ्य सामने आने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी और बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.