रुड़कीः लगभग 15 दिनों पहले हरिद्वार जिले के दो बीजेपी विधायकों के बीच जुबानी जंग कम होने का नाम नहीं ले रही है. आये दिन दोनों विधायक एक दूसरे पर बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं. दोनों एक दूसरे पर बयान देकर मीडिया की सुर्खियों में बने रहते है. साथ ही साथ प्रदेश सरकार की भी मुश्किलों में भी इजाफा करने में तुले हुए हैं.
लगता है कि शायद इस सब का खामियाजा आगामी लोकसभा में भाजपा प्रत्याशी को न भुगतना पड़े. झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल का कहना है कि प्रणव सिंह चैम्पियन द्वारा उनके या उनके परिवार के खिलाफ जो टिप्पणी की गई है, इससे कहीं न कहीं वो आहत हैं. उनकी पत्नी भी मानसिक रूप से तनाव में है.
जिसके चलते वो अस्पताल में भर्ती है. कर्णवाल ने कहा कि उनका परिवार चैम्पियन से सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है. कर्णवाल का कहना है कि लोकसभा चुनाव के बाद वह प्रणव सिंह चैम्पियन के खिलाफ प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व से इस मामले की शिकायत करेंगे.
वहीं जवाबी हमला करते हुए चैम्पियन ने कहा कि उन्होंने किसी पर भी कोई टिप्पणी नहीं की है. कर्णवाल एक आम आदमी हैं. जल्द ही कर्णवाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि कर्णवाल जल्द ही अपनी विधायकी से हाथ धोकर जेल में सलाखों के पीछे होंगे.
चैम्पियन ने कहा कि उन्होंने कर्णवाल के खिलाफ सारे सबूत एकत्र कर लिए हैं, जिसमें वे अपने जाति प्रमाण पत्र में भी झूठे साबित हो गए हैं. इस तरह से दोनों विधायक एक दूसरे पर आरोप पर आरोप लगाते जा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः रितु खंडूड़ी ने पिता के कांग्रेस में शामिल होने की बात को बताया अफवाह, भाई को दी शुभकामनाएं
इसके कितना प्रभाव हरिद्वार से लोकसभा प्रत्याशी के चुनाव पर पड़ने वाला है, ये तो भविष्य में ही पता चलेगा.