रुड़की: शिक्षा नगरी में ड्रग विभाग कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. ड्रग विभाग की टीम ने बड़ी मात्रा में नकली दवाइयों की खेप बरामद करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. इसके साथ ही स्टाम्प, मुहर और फर्जी लाइसेंस भी बरामद किया है. दरअसल, ड्रग विभाग को सूचना मिली थी कि रुड़की के आदर्शनगर में नकली दवाईयों का बड़ा कारोबार संचालित किया जा रहा है. जिन दवाइयों को देशभर में सप्लाई किया जा रहा है. विभाग ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर छापेमारी करते हुए नकली दवाइयों की खेप बरामद की.
बता दें कि रुड़की के आदर्शनगर से जिस दवाई माफिया को पकड़ा गया है उसी से जानकारी लेते हुए ड्रग विभाग की टीम रुड़की के नन्हेड़ा अनंतपुर में कैन केयर फार्मास्यूटिकल नाम की कम्पनी पर पहुंचे. जहां से वह सभी दवाइयां बरामद हुई जो आदर्शनगर में बनाई जा रही थी. वहीं, ड्रग इंस्पेक्टर मानवेंद्र राणा ने बताया सूचना पर रुड़की आदर्शनगर में छापेमारी की कार्रवाई करते हुए करोड़ों की नकली दवाइयां पकड़ी गई हैं, साथ ही पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है, उन्होंने ये भी बताया कि अन्य स्थान पर छापेमारी कर नकली दवाइयां बरामद की हैं, फिलहाल कार्रवाई जारी है.
पढ़ें- लोक गायक ने प्रवासी उत्तराखंडियों से की अपील, कहा- युवाओं की मदद को बढ़ाएं हाथ
वहीं, ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया की इससे पहले भी कई फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की जा चुकी है. फैक्ट्री मालिकों को जेल तक भेजा गया है, उसके बावजूद भी नकली दवाई का कारोबार करने वाले लोग सुधर नहीं रहे हैं. जब तक नकली दवाई बनाने का ये कारोबार बंद नहीं होगा तब तक ड्रग विभाग कार्रवाई करता रहेगा. फिलहाल, फैक्ट्री को सील किया जा रहा है.