रुड़की: शिक्षा नगरी रुड़की में इन दिनों बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं. जिसके कारण बदमाश दिन-दहाड़े वारदात को देने में भी नहीं हिचक रहे हैं. ताजा मामला कलियर थाना क्षेत्र का है जहां तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों मेहवड़ कला और रुड़की के बीच एक व्यक्ति से 50 हजार की नगदी लूट कर फरार हो गये. जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने लूट की सूचना पुलिस को दी. वहीं, पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए इलाके की घेराबंदी करते हुए चैकिंग अभियान शुरू कर दिया है.
बताया जा रहा है कि मंगलौर के कुड़ी गांव का रहने वाला ये व्यक्ति पिरान कलियर से पैसे लेकर वापस अपने घर लौट रहा था. तभी रास्ते में मेहवड़ कला और रुड़की के बीच तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उसे घेर लिया. इन बाइक सवार बदमाशों ने हथियारों के दम पर व्यक्ति से 50 हजार रुपए लूट लिये. जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी.
पढ़ें-जब दुकान से एक साथ निकले 15 कोबरा तो हर कोई रह गया दंग, देखें वीडियो
लूट की इस घटना के बाद एक बार फिर से इलाके में डर का माहौल बन गया है. लोगों का कहना है कि इलाके में चोर और बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हो गये हैं कि वे अब दिन-दहाड़े भी चोरी और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देने से गुरेज नहीं कर रहे हैं.
पढ़ें-जब दुकान से एक साथ निकले 15 कोबरा तो हर कोई रह गया दंग, देखें वीडियो
वहीं, मामले में तेजी दिखाते हुए रुड़की और कलियर पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी है. पुलिस चैकिंग अभियान चलाकर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश में लगी है. इसके अलावा पुलिस आस पास के जंगलों में कॉम्बिंग भी कर रही है. पुलिस आलाधिकारियों का कहना है कि जब से मामला उनके संज्ञान में आया है तब से इस मामले में कार्रवाई में जुटी है.