ऋषिकेश: यूथ इन आइकन संस्था नगर के परमार्थ निकेतन में 15 से 16 जून तक दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कराने जा रही है. कार्यशाला में नगर के शिक्षण संस्थानों के वक्ता शामिल किए जाएंगे. इस कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं को धर्म, शिक्षा, समाज और राजनीति के बारे में जागरूक करना है. साथ ही युवाओं को नशे की लत से दूर करना भी इसके उद्देश्यों में शामिल है.
बता दें कि यूथ इन आइकन संस्था द्वारा ऋषिकेश में 15 से 16 जून को कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में बड़ी संख्या में युवाओं के पहुंचने की उम्मीद है.
यूथ इन आइकन के संयोजक शतरुद्र प्रताप ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य युवाओं को देश और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझना है. ताकि युवा अपने दायित्वों का पालन कर सकें. उन्होंने कहा कि देश से ही हमें सबकुछ मिलता है और हमें भी देश के लिए कार्य करना चाहिए.
परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द ने बताया कि आज हमारे देश का युवा अपनी सहनशीलता खो रहा है और आत्महत्या जैसे कदम उठा रहा है. साथ ही उत्तराखंड का युवा नशे की गिरफ्त में फंसता जा रहा है. जिसके चलते इन कार्यशालाओं का आयोजन किया जाना चाहिए. ताकि युवाओं को सही रास्ता दिखाया जा सके. उन्होंने कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य है, युवाओं को सही दिशा में लाना होगा तभी एक नए भारत का निर्माण हो पायेगा.