ऋषिकेश: नवनिर्वाचित गढ़वाल लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर ऋषिकेश पहुंचे. जहां उन्होंने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में बताया कि उत्तराखंड में पलायन स्वास्थ्य और शिक्षा में सुधार एक बड़ी चुनौती है. तीरथ सिंह रावत ने कहा कि वे लगातार इसके लिए सरकार प्रयासरत हैं. वहीं, उन्होंने कहा अगर उत्तराखंड में हिमाचल के पैटर्न पर कार्य किया जाए तो प्रदेश का समग्र विकास संभव हो पायेगा.
प्रदेश में विकास कार्यों के बारे में बोलते हुए तीरथ सिंह रावत ने कहा कि अब समय आ गया है कि उत्तराखंड में भी हिमाचल पैटर्न लागू कर काम किया जाना चाहिए. जिसके बाद ही प्रदेश का विकास हो पाएगा.
पढ़ें-प्रकाश पंत के आखिरी शब्दों को याद कर रो पड़े CM त्रिवेंद्र सिंह रावत
बता दें कि उत्तराखंड में पलायन, स्वास्थ्य और शिक्षा ये तीनों बेहद गंभीर विषय हैं. राज्य का गठन को 19 साल बीत चुके हैं. बावजूद इसके अभी तक कोई भी सरकार उत्तराखंड में स्वास्थ्य शिक्षा और पलायन जैसे मुद्दों पर गंभीरता से काम नहीं कर पाई है.