उत्तरकाशी/गदरपुर/नैनीताल/हरिद्वार/लक्सर/टिहरी/ऋषिकेश: देश और दुनिया में कोरोना की दहशत को देखते हुए तमाम तरह के एहतियात बरते जा रहे हैं. देश में भी कोरोना को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें लगातार काम कर रही हैं. इससे निपटने के लिए हर स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं. जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक संगठन सभी मिलकर कोरोना की जंग से मिलकर लड़ने में लगे हैं. लोगों को लगातार कोरोना से बचाव के तरीकों के बारे में जागरुक किया जा रहा है. कई जगहों पर मॉस्क और सैनिटाइजर बांटे जा रहे हैं. जिला अस्पतालों में कोरोना से निपटने के लिए आइसोलेशन वॉर्ड बनाये जा रहे हैं.
उत्तरकाशी में 12 बेड का आइसोलेशन वॉर्ड
उत्तरकाशी में कोरोना वायरस के खिलाफ जिला प्रशासन और जिला स्वास्थ्य विभाग की लड़ाई जारी है. जिला प्रशासन की और से कोरोना वायरस से बचने के लिए जन-जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं. इसके अलावा जिले में 12 बेड का आईओसलेशन वॉर्ड भी तैयार कर लिया गया है. साथ ही 10 बेड का कॉरेटाइन वॉर्ड भी विशेष रूप से तैयार किया गया है. इसे अलावा बाहर देशों से वापस लौट रहे लोगों की स्क्रिनिंग भी की जा रही है. कहीं भी कोई संक्रमण की स्थिति न हो इसके लिए सभी शहरी इलाकों में सैनेटाइज किया जा रहा है. सीएमओ डॉ. डीपी जोशी का कहना है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए सभी तैयारियां की गई है.
पढ़ें- कोरोना से लड़ने के लिए पुलिस महकमे ने कसी कमर, एहतियात बरतने के दिए निर्देश
गदरपुर नगर पालिका ने किया हाइड्रो क्लोराइड का छिड़काव
उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी के निर्देश पर कोरोना जैसे खतरनाक वायरस से निपटने के लिए गदरपुर नगर पालिका शहर के हर सरकारी कार्यालय में सोडियम हाइड्रो क्लोराइड का छिड़काव कर रही है. इस दौरान गदरपुर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी हरि चरण सिंह ने कहा कि सोडियम हाइड्रो क्लोराइड के छिड़काव से कोरोना वायरस पर नियंत्रण हो सकेगा. उन्होंने बताया जिला कार्यालय में हुई बैठक के बाद ये फैसला लिया गया.इस वायरस से निपटने के लिए प्रशासन विभिन्न अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रहा है. जिसमें भीड़-भाड़ वाले इलाकों से दूरी, मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग जैसी बातें प्रमुख हैं.
पढ़ें- कोरोना पॉजिटिव कनिका के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, जानकारी छिपाने का आरोप
नैनीताल में एक दर्जन नोडल अधिकारियों की नियुक्ति
नैनीताल जिला प्रशासन ने भी कोरोना से निपटने के लिए सभी तैयारियां कर ली हैं. जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि कोरोना वायरस की निगरानी के लिए जिले में एक दर्जन नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. उन्होंने बताया कि जनपद में 164 लोगों की जांच हुई है. जिसमें से 27 लोग स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में हैं. 11 संदिग्धों में से 9 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. साथ ही उन्होंने बताया कि किसी भी तरह की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. 104, 112 और 1077 पर कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस संबंधी जानकारी या शिकायत कर सकता है.
पढ़ें- बेरोजगारों में कोरोना वायरस का खौफ, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए घटी आवेदकों की संख्या
जिलाधिकारी ने बताया कि सुशीला तिवारी अस्पताल में 40, रामनगर के राम दत्त जोशी अस्पताल में 20 , बेस अस्पताल हल्द्वानी अस्पताल में 20 और बीडी पांडे अस्पताल में 20 आइसोलेशन वॉर्ड की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा बाहर से आने वाले सभी पर्यटकों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
पढ़ें- हरियाणा की कोरोना पॉजिटिव महिला ने खतरे में डाली दून वासियों की जान, जाखन के होटल में रुकी दो दिन
टिहरी डीएम ने दिये विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश
टिहरी जिले में भी कोरोना को लेकर डीएम ने विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों, खण्डविकास अधिकारियों सहित मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशत किया कि ग्रामीण आंचलों में वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए कोई कसर न छोड़ी न जाए. जिलाधिकारी डॉ.वी षणमुगम ने जनपद क्षेत्र की सभी निर्माण संस्थाओं को स्पष्ट निर्देश दिये कि बाहर से आये नये श्रमिकों को किसी भी स्थिति में जनपद में न लाया जाय. उन्होंने निर्माणदायी संस्थाओं कोको श्रमिकों के रहने/ठहरने वालों स्थानों पर नियमित साफ-सफाई करने के लिए भी कहा.
पढ़ें- CORONA: इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सन्नाटा, नेपाल ने भारत से आने वाले वाहनों पर लगाई रोक
हरिद्वार में बनाए गये 70 आइसोलेशन वॉर्ड
कोरोना से निपटने के लिए हरिद्वार जनपद में स्वास्थ विभाग ने कुल 70 आइसोलेशन वॉर्ड बनाए गए हैं. जबकि विभिन्न प्राइवेट अस्पतालों में भी आइसोलेशन बेड तैयार किए जा रहे हैं. सीएमओ हरिद्वार डॉक्टर सरोज नैथानी के मुताबिक हरिद्वार भीड़-भाड़ वाला जिला है. ऐसे में लोगों को संदेश दिया जा रहा है कि वे बिल्कुल भी पैनिक न हो और तमाम अफवाहों से बचें. उन्होंने कहा लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि वे भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें. हरिद्वार स्वास्थ्य विभाग लगातार बाहर से आने वाले लोगों पर भी पूरी तरह से नजर बनाए हुए.
पढ़ें- 'जनता कर्फ्यू' को द्विपक्षीय समर्थन, पीएम मोदी ने की सराहना
लक्सर नगरपालिका ने शहर के विभिन्न इलाकों को किया सैनिटाइज
शनिवार को लक्सर नगरपालिका ने क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों को सैनिटाइज करते हुए छिड़काव किया. इस दौरान उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा, पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा ने लोगों को मास्क और सैनिटाइजर बांटे गए. उप जिलाधिकारी लक्सर पूरन सिंह राणा ने बताया कि प्रधानमंत्री ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है. जिसमें सभी लोग अपना समर्थन दें. उन्होंने कहा अगर कोई आवश्क काम हो तो ही घरों से बाहर निकलें.
तीर्थनगरी में बांटे गये सैनेटाइजर और मास्क
तीर्थनगरी में भी कोरोना वायरस को लेकर अलग-अलग तरह से जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार को ऋषिकेश में रियल स्टेट एसोसिएशन ने तीसरे चरण में यात्रा बस कम्पाउंड में लोगों को सैनिटाइजर और मास्क बांटे. साथ ही इस दौरान लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए भी जागरूक किया गया. एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश कोठारी ने बताया कि वे कई चरणों मे मास्क और सैनिटाइजर का वितरण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी मलिन बस्तियों में भी सैनिटाइजर और मास्क वितरित किये जाने हैं.