ऋषिकेश: नरेंद्र नगर वन प्रभाग के शिवपुरी रेंज में एक दुर्लभ प्रजाति का विशालकाय अजगर देखा गया. गांव में बनी पानी की टंकी के पास विशालकाय अजगर को देखते ही पूरे गांव के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में भी हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने तत्काल मामले कि सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की स्नेक रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू कर गांव से दूर जंगल मे छोड़ा.
आपको बता दें कि शिवपुरी रेंज में देखा गया अजगर विश्व की विशालकाय प्रजाति है. जिसे रॉक पाइथन के नाम से जाना जाता है. यह सांप अन्य सांपों से अलग हैं. इस प्रजाती के सांपों में एक के बजाय दो फेफड़े होते हैं. यह कॉन्ट्रैक्टर परिवार से ताल्लुक रखते हैं. जिसका अर्थ है कि वे अपने शिकार को मारने या निष्क्रिय करने के लिए जहर का उपयोग नहीं करते बल्कि निचोड़ लेते हैं. साफ शब्दों मं कहा जाए तो ये शिकार का दम घोंट कर उसे मार डालते हैं. ये अजगर भारत, नेपाल, श्रीलंका और पाकिस्तान के जंगलों में भी पाया जाता है. ये आम तौर पर अकेला रहना पसंद करते हैं. ये अक्सर जमीन पर या पेड़ों की शाखाओं पर खुद को लपेटे रहते हैं. घात लगाए शिकार का इंतजार करते हैं.
एक वयस्क रॉक पाइथन 20 फीट की लंबाई तक बढ़ सकता हैं. जिसका वजन 70 से 120 पाउंड के बीच होता है. इन सांपों का रंग आम तौर पर काले, गहरे भूरे, क्रीम और पीले कलर का होता है. भारतीय मादा रॉक पाइथन प्रजनन के लगभग तीन महीने बाद 20 से 100 अंडे देती है.
वहीं इस मामले पर नरेंद्र नगर वन प्रभाग के डीएफओ धर्म सिंह मीणा ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि कोडाना ग्राम पंचायत के गांव में एक विशालकाय अजगर देखा गया. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है.
धर्म सिंह मीणा ने बताया कि नरेंद्र नगर प्रभाग के इस क्षेत्र में कई दुर्लभ प्रजाति के सांप पाए जाते हैं. जो अमूमन भारत में और कहीं नहीं पाए जाते हैं. वहीं उन्होंने यह भी संभावना जताई कि इस क्षेत्र में किंग कोबरा भी हो सकते हैं.