ऋषिकेश: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के कैंप कार्यालय पर ऋषिकेश वेलनेस एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने स्पा सेंटर संचालित न होने को लेकर ज्ञापन सौंपा है. उनका कहना है कि स्पा सेंटर ना खुलने से उनके व्यवसाय पर बुरा असर पड़ा है.
ऋषिकेश वेलनेस एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के चलते राम झूला, लक्ष्मण झूला और ऋषिकेश में स्पा सेंटर संचालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एसोसिएशन का कहना है कि सामान्य दिनों में मार्च से जून तक स्पा सेंटर में व्यवसाय का काम तज गति से चलता था. लेकिन कोरोना के चलते पर्यटक नहीं आ पा रहे हैं, जिसकी वजह से रोजी-रोटी का संकट उत्पन हो गया है.
यह भी पढ़ें: नैनीताल HC पहुंचा जिला पंचायत अध्यक्षों को राज्य मंत्री की तरह सुविधा देने का मामला
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे इस संबंध में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र प्रेषित कर उनकी समस्या के समाधान के लिए चर्चा करेंगे. ताकि स्पा सेंटर संचालकों की आर्थिक स्थिति ठीक हो सके.