ऋषिकेश: शहर के बीचों-बीच बने ट्रेंचिंग ग्राउंड को लेकर पिछले 58 दिनों युवा धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, बीते रोज जब युवाओं ने आत्मघाती कदम उठाया तो स्थानीय प्रशासन धरना स्थल पहुंचा और धरना समाप्त करवाने की कोशिश की. इस दौरान आंदोलनरत युवाओं ने कहा कि जब तक लिखित आश्वासन नहीं मिलेगा तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. वहीं, नगर निगम प्रशासन ने एसडीएम को धरना प्रदर्शन संबंधित कोई भी रिपोर्ट नहीं सौंपी है.
तीर्थनगरी ऋषिकेश के बीचों-बीच बने ट्रंचिंग जोन को लेकर जागृति प्रयास के बैनर तले युवा धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. धरना प्रदर्शन करते 58 दिन बीत जाने के बाद युवाओं ने जल समाधि लेकर आत्मघाती कदम उठाया. जिसपर स्थानीय प्रशासन की कुंभकरणी नींद खुली और धरना स्थल पहुंचकर धरना समाप्त करने की कोशिश की. लेकिन युवाओं का कहना है कि जब तक शासन-प्रशासन की तरफ से लिखित आश्वासन नहीं मिलता तब तक धरना प्रदर्शन समाप्त नहीं किया जाएगा.
पढे़ं: पंचायत चुनाव आते ही फर्जी प्रमाण पत्रों का खेल शुरू, जल्दी के चक्कर में ठगे जा रहे प्रत्याशी
वहीं, उप जिलाधिकारी प्रेम लाल ने कहा कि आंदोलन कर रहे युवाओं के प्रतिनिधिमंडल व नगर निगम के साथ एक बैठक की जाएगी. जिस बैठक में लिखित आश्वासन तैयार किया जाएगा. बैठक में नगर निगम के अधिकारी ट्रंचिंग ग्राउंड को शिफ्ट करने की प्रक्रिया को लेकर आंदोलनकारियों को आश्वस्त करने की कोशिश करेंगे. साथ ही यह भी बताएंगे कि ट्रंचिंग ग्राउंड को हटाने को लेकर कार्रवाई किस स्टेज पर है.